Advertisment

Advertisment
24 नवंबर को "नीतीश सरकार का स्वर्णिम 15 साल" पूरा होने उत्सव समारोह मनाएगी जदयू

24 नवंबर को "नीतीश सरकार का स्वर्णिम 15 साल" पूरा होने उत्सव समारोह मनाएगी जदयू


24 नवंबर को "नीतीश सरकार का स्वर्णिम 15 साल" पूरा होने उत्सव समारोह मनाएगी जदयू 

पटना सिटी : पटना जिलाध्यक्ष अरुण माँझी एवं पटना जिला प्रवक्ता अनन्त अरोड़ा ने पटना सिटी में बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 24 नवंबर को बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में "बिहार सरकार का स्वर्णिम 15 साल" पूरा होने के उपलक्ष्य में जदयू प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में पार्टी की ओर से "उत्सव समारोह" का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी से बड़ी संख्या में सभी कार्यकर्ता, नेतागण समयानुसार शामिल होकर इस कार्यक्रम को शानदार एवं ऐतिहासिक सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाऐं और अपनी उपस्थिति दर्ज कर सफल कार्यक्रम का आयोजन करेंगे.



0 Response to "24 नवंबर को "नीतीश सरकार का स्वर्णिम 15 साल" पूरा होने उत्सव समारोह मनाएगी जदयू "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article