मनोज झा की सजगता और सूझबूझ से संविधान से समाजवाद शब्द हटाने की केंद्र सरकार की पहल विफल हुई - एजाज अहमद
मनोज झा की सजगता और सूझबूझ से संविधान से समाजवाद शब्द हटाने की केंद्र सरकार की पहल विफल हुई - एजाज अहमद
बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि राजद के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा जी ने अपनी सजगता और सुझबुझ से भाजपा और जदयू के चालाकी को राज्यसभा में पकड़ा और संविधान से समाजवाद को समाप्त होने से बचाया।
एजाज ने मनोज कुमार झा जी को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा भारत के संविधान के साथ होने वाली छेड़छाड़ को पूरी समझदारी और तन्मयता के साथ राज्यसभा में उपसभापति को उस बिल से आगाह किया, जिसमें समाजवाद को पिछले दरवाजे से हटाने का कार्यक्रम मोदी सरकार के द्वारा पिछले दरवाजे से किया जा रहा था और इसके माध्यम से देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ की प्रक्रिया की शुरुआत की ओर एक कदम बढ़ाया गया था। लेकिन जिस सजगता का परिचय राजद के सांसद मनोज झा जी ने राज्यसभा में दिया उसे सभी विपक्षी दलों की सहायता से केंद्र सरकार को वापस लेने के लिए मजबूर किया गया ,यह सराहनीय पहल है और इससे देश के संविधान को बदलने के अभियान में जो भाजपा आर एस एस गुप्त एजेंडा के तहत काम कर रही है उसको रोकने में विपक्षी दल कामयाब रहा ।
0 Response to "मनोज झा की सजगता और सूझबूझ से संविधान से समाजवाद शब्द हटाने की केंद्र सरकार की पहल विफल हुई - एजाज अहमद "
एक टिप्पणी भेजें