निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जाँच
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जाँच
पटना सिटी : लेट्स इंस्पायर बिहार, पटना सिटी सब चैप्टर तथा प्रभा आरोग्य रथ के जीविका चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में मेहंदीगंज वार्ड 61 में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पटना एम्स के चिकित्सक डॉ० रमन किशोर, एनएमसीएच से डॉ० मनीष कुमार, विआईएमस से डॉ० सौरभ कुमार ने अपनी सेवा दी. वहीं नर्सिंग स्टाफ के रूप में नन्दिनी भारती और प्रभा आरोग्य संस्थान के चंद्रमोहन कुमार ने योगदान दिया. इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार, पटना सिटी सब चैप्टर की ओर से अध्यक्षता करते हुए विक्की सहनी ने कहा कि बिहार सरकार के विशेष सचिव (गृह विभाग) श्री विकास वैभव की प्रेरणा से पटना सिटी के युवा लगातार ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ रहे हैं. वहीं पूर्व उपमहापौर रूप नारायण मेहता ने इस शिविर को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया ताकि पटना सिटी के लोग निरोग रहें इसी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस शिविर में करीब 200 की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जाँच का लाभ लिया. इस अवसर पर अमित सिन्हा, कृष्णा अनुराग, कृष्णा कुमार, आकाश कुमार गुप्ता, रोहित प्रजापति, रवि प्रजापति, आमिर अहमद समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे.
0 Response to "निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 200 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जाँच "
एक टिप्पणी भेजें