वार्ड पार्षद ने दो पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन
पटना सिटी : वार्ड 70 के पार्षद विनोद कुमार के कर कमलों द्वारा मास्टर कॉलोनी में ₹775426 के लागत से दो पीसीसी सड़क एवं नाला का उद्घाटन किया गया. मास्टर कॉलोनी में जितेंद्र राय के मकान से अविनाश चौरसिया के मकान तक एवं मास्टर कॉलोनी में जितेंद्र राय के मकान से राकेश जयसवाल के मकान तक पार्षद विनोद कुमार ने उद्घाटन भाषण में जनता के सहयोग करने की अपेक्षा की. श्री कुमार ने कहा कि बिना जनता के सहयोग के विकास कार्य संभव नहीं है. शहर में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक नागरिक को सजग रहने की आवश्यकता है. गीला कचरा एवं सूखा कचरा को अलग-अलग करके कूड़ा के गाड़ी में डालें. नाला में कचरा डालने की प्रवृत्ति को त्यागना होगा. इस कार्यक्रम में गंगा सागर शास्त्री, संतोष कुमार पांडे, पवन कुमार ज्ञानी, सुनील कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रहलाद कुमार, मनीष कुमार, आशुतोष कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए.
0 Response to "वार्ड पार्षद ने दो पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें