Advertisment

Advertisment
दिवंगत अजय कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा आयोजित

दिवंगत अजय कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा आयोजित

 

दिवंगत अजय कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा आयोजित

पटना सिटी : यूपी कैडर के आईएएस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा का आयोजन स्थानीय गांधी सरोवर स्थित पाटलिपुत्र खेल एवं सांस्कृतिक परिसर में संपन्न हुआ. स्मृति सभा की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक रो०विजय कुमार यादव ने किया. विदित हो कि दिवंगत अजय कुमार सिंह का निधन विगत 5 दिसंबर 2020 को वाराणसी शिक्षक खंड के एमएलसी चुनाव का संचालन बतौर पर्यवेक्षक हुई थी. उनकी प्रारम्भिक शिक्षा-दीक्षा पटना सिटी में ही हुई थी. भारत के श्रेष्ठ नागरिक सेवा परीक्षा में वर्ष 1997 में सफल होने के पश्चात् उन्होंने यूपी के वाराणसी जनपद में बतौर एसडीएम वर्ष 2000 में पदभार- ग्रहण किया था. निधन के समय वे यूपी सरकार में सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण तथा सचिव, राज्य मानवाधिकार आयोग के पद पर पदस्थापित थे. 


   स्मृति सभा का आरंभ स्वर्गीय अजय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण से हुआ. इसके उपरांत सभा में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया.   

      वहीं वक्ताओं ने कहा कि वे एक सामान्य मध्यवर्गीय परिवार से आते थे तथा परिश्रम के बल पर इतने बड़े पद तक पहुंच कर नई पीढ़ी के लिए प्रेरक आदर्श बने. वक्ताओं ने यह भी कहा कि वे एक आदर्शवादी, कठोर परिश्रमी तथा मृदुभाषी व्यक्ति थे. इस मौके पर संजीव कुमार यादव, रंजीत प्रभाकर यादव, डॉ०भोला पासवान, अवधेश कुमार यादव, बलराम चौधरी, प्रफुल्ल कुमार, डॉo विनोद अवस्थी, देवरत्न प्रसाद, राजेश शुक्ला टिल्लू, इबरार अहमद रज़ा, प्रभात चतुर्वेदी, मनोज मेहता, संजय कुमार राय, सुनील कुमार मैत्रेय, अविनाश कुमार, डॉo राजीव गंगौल, गोविंद कनोडिया, सुजीत कसेरा, आलोक चोपड़ा, अजय वर्मा मौजूद थे.

0 Response to "दिवंगत अजय कुमार सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर स्मृति सभा आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article