राममयी हुई राजधानी, श्रीराम की बारात में झूमें राजधानीवासी
राममयी हुई राजधानी, श्रीराम की बारात में झूमें राजधानीवासी
पटना सिटी : विवाह पंचमी के अवसर पर मच्छरहट्टा गली स्थित काले हनुमान मंदिर प्रांगण से बारात निकलकर चौकशिकारपुर, पटना साहिब स्टेशन, मारूफगंज, हाजीगंज, चौक, गुरहट्टा होते हुए माँ सीता स्थान बक्सी मुहल्ला तक गयी. समिति के मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार कसेरा ने बताया कि बारात में हाथी घोड़ा के साथ - साथ कई बैंड पार्टी मौजूद थी. वहीं शोभा यात्रा का चौक पर जगमोहन लाल, कसेरा टोली में अन्नू कसेरा एवं पटना साहिब में प्रफुल्ल पाण्डेय एवं मोर्चा रोड पर प्रवीण सिंह कुशवाहा ने स्वागत किया. बारात पहुचने के बाद धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार बारातियों का स्वागत लड़की पक्ष के लोगो ने किया, फिर समधी मिलन, राम जी द्वारा धनुष तोड़ा गया, फिर वर माला का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में महापौर सीता साहू, महिला आयोग के पूर्व सदस्य सुषमा साहू, शशीशेखर रस्तोगी, रीता रस्तोगी, सुजीत कुमार कसेरा, शिव मोदी, विकास गुप्ता, डॉ त्रिलोकी गोलवारा, सुजीत कुमार कसेर, बाबा विवेक द्विवेदी, साई त्रिभुवन जी, पार्षद नीलम कुमारी, लड्डू चंद्रवंशी, पूर्व पार्षद मुमताज जहाँ, डॉ. विनोद अवस्थी, शत्रुघन यादव, संतोष गोलवारा, अंजनी पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
0 Response to "राममयी हुई राजधानी, श्रीराम की बारात में झूमें राजधानीवासी"
एक टिप्पणी भेजें