Advertisment

Advertisment
प्रीपेड मीटर और कचड़ा टैक्स के विरोध में धरना प्रदर्शन करती जन संघर्ष मोर्चा

प्रीपेड मीटर और कचड़ा टैक्स के विरोध में धरना प्रदर्शन करती जन संघर्ष मोर्चा

 

प्रीपेड मीटर और कचड़ा टैक्स के विरोध में धरना प्रदर्शन करती जन संघर्ष मोर्चा

पटना सिटी : जन संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित एक दिवसीय धरना, प्रीपेड विद्युत मीटर, कचड़ा टैक्स तथा पानी टैक्स लगाने के विरोध में त्रिमूर्ति चौक मंगल तालाब गेट के पास धरना दिया गया. वहीं मंच से एलान किया गया कि अगर सरकार अविलंब प्रीपेड विद्युत मीटर, कचड़ा टैक्स तथा पानी टैक्स लगाना बन्द नहीं करेंगी तो मोर्चा उग्र आन्दोलन कर पटना बन्द करने का एलान करेंगी. 

धरना की अध्यक्षता भाकपा माले के नेता कौ. राज नारायण सिंह तथा संचालन अनूप कुमार ने किया. जिसमें मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व पार्षद प्रदीप मेहता, महासचिव सह राजद नेता उमेश पंडित, राजद नेत्री शकुंतला प्रजापति, कांग्रेस के नेता पूर्व प्रत्याशी प्रवीण कुशवाहा, फिरोज हसन, डॉ. विनोद अवस्थी, सरदार जगदीप सिंह, विजय यादव, आम आदमी पार्टी से मनोज कुमार, गुलाम सरवर आज़ाद, मो. शाहीद अख्तर, बृजनंदन मेहता, मुन्ना खान, डॉ. एकबाल, अजय वर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

0 Response to "प्रीपेड मीटर और कचड़ा टैक्स के विरोध में धरना प्रदर्शन करती जन संघर्ष मोर्चा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article