भव्य काशी के लिए निकली प्रभात फेरी
दिव्य काशी - भव्य काशी के लिए निकली प्रभात फेरी
पटना सिटी : यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों की शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर चौक मंडल की ओर से प्रातः बेला गांधी सरोवर से चौक प्रभातफेरी निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दिव्य काशी - भव्य काशी एवं हर-हर महादेव के जयघोष के साथ लोगों को कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया. भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि 13 दिसंबर को सभी शिवालयों मंदिरों में बड़े स्क्रीन लगाकर विश्वनाथ धाम में मंदिर की भव्यता, सुंदरता एवं पीएम मोदी के आध्यात्मिक उद्बोधन को श्रद्धालु भक्तों के बीच लाइव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था होगी. इसी सन्दर्भ में चौक मंडल अंतर्गत गुरुगोविंद सिंह पथ स्थित श्री तिलेश्वर मन्दिर प्रांगण में बड़े स्क्रीन पर समस्त श्रद्धालुओं के लिये लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई. इस मौके पर वरिष्ठ व प्रबुद्धजनों को अभिनंदन भी किया जाएगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता चौक मंडल अध्यक्ष सनी यादव ने की और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री धनंजय शर्मा ने किया. प्रभात फेरी में पटना के पूर्व उपमहापौर व भाजपा नेता संतोष मेहता, रामनाथ सुमन, अंजय शाह, लालबाबू, संजय अवस्थी, मनोज सोनवां, आशीष शर्मा, शकुंतला देवी, पार्वती देवी सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे.
0 Response to "भव्य काशी के लिए निकली प्रभात फेरी "
एक टिप्पणी भेजें