पटना सिटी अधिवक्ता संघ के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया
पटना सिटी अधिवक्ता संघ के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया
पटना सिटी : पास्को, आयकर, बिजली, एनआई अधिनयम सहित अन्य केसों को जिला न्यायालय से अनुमंडल न्यायालय में तत्काल ट्रांसफर करने एवं कोर्ट में न्यायिक अधिकारियों के खाली पदों को भरने को लेकर पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं का अनिश्चितकालिन धरना 14वें दिन भी जारी रहा. वहीं पटना सिटी अधिवक्ता संघ के बैनर तले आक्रोशित अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय के गेट पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.
वहीं सभा को संघ के महासचिव सरदार वलवंत सिंह, संजीव आनंद, अजय साह, रघुवीर यादव, अवधेश कुमार, विक्रमादित्य गुप्त, चंद्र मोहन यादव, अमरदीप पांडेय आदि ने संबोधित किया. वहीं महासचिव व संजीव आनंद ने संयुक्त रूप से बताया कि एकतरफ सरकार सस्ता व सुलभ न्याय देने का ढोल पिटती है, दूसरी ओर केसों को अनुमंडल से जिला न्यायालय में भेज दिया है. जिससे मुवक्किल के साथ वकीलों को भारी परेशानी हो रही है. दोनों कोर्ट में 10 किलोमीटर की दूरी होने से केस छूट जाता है. आर्थिक व्यय तो होता ही है. बार कॉन्सिल के सदस्य जय प्रकाश सिंह, नीतू झा, योगेश चंद्र वर्मा ने भी वकीलों के जायज मांग का समर्थन किया है. वकीलों की मांग है कि तत्काल कोर्ट के रिक्त पदों को भरने के साथ सुलभ न्याय के लिये वादों को पटना सिटी व्यवहार न्यायालय ट्रांसफर लिया जाय. वहीं दानापुर एवम मसौढ़ी कोर्ट के वकीलों ने भी अपने कोर्ट का बहिष्कार कर आक्रोश दिखाया.
0 Response to "पटना सिटी अधिवक्ता संघ के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया"
एक टिप्पणी भेजें