नेत्रहीन बच्चों के बीच ब्रेल पेपर वितरित किया
नेत्रहीन बच्चों के बीच ब्रेल पेपर वितरित किया
पटना सिटी : अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्त्वावधान में आज तेरापंथ महिला मंडल पटना सिटी ने स्नेहम प्रोजेक्ट के अंतर्गत अंतरज्योति बालिका विद्यालय कुम्हार में महिला मंडल की अध्यक्षा सुनीता बरमेचा एवं स्कूल के प्रधानाध्यापिका राजश्री दयाल के सानिध्य में हुआ. सभी का स्वागत मंडल की अध्यक्षा ने अपने वक्तव्य से किया. वहीं मंगलाचरण सीमा कोठारी द्वारा किया गया. वहीं बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.
स्नेहम प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चों को ब्रेल पेपर भेंट किया. वहीं बच्चों के बीच चॉकलेट, चिप्स वितरित किया गया. वहीं राजश्री दयाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहे तो बच्चे लाभान्वित होते रहेंगे और उन्हें आंतरिक खुशी मिलेगी. वहीं धन्यवाद ज्ञापन मंडल की उपाध्यक्ष प्रभा गोलछा ने किया. जिन्होंने कहा कि अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा नीलम सेठिया की साकारात्मक सोच के लिए हमारा पटना सिटी मंडल बहुत-बहुत बधाई देता है.
0 Response to "नेत्रहीन बच्चों के बीच ब्रेल पेपर वितरित किया"
एक टिप्पणी भेजें