शिविर लगाकर जरूरतमंदो को भोजन कराया
शिविर लगाकर जरूरतमंदो को भोजन कराया।
पटना सिटी-8दिसंबर। सेवा परमो धर्म के भाव को चरितार्थ करते हुए माँ अन्नपूर्णा की थाली सेवा शिविर की ओर से झाऊगंज पोस्ट ऑफिस के पास शिविर लगाकर गरीब भूखे एवं जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। लगभग सात सौ से ज्यादा लोगों ने भोजन ग्रहण किया।भोजन में पूड़ी सब्जी बुँदियाँ एवं खीर परोसा गया।
विवाह पंचमी पर श्री राम जानकी विवाह महोत्सव समिति द्वारा निकाले गए शोभायात्रा का स्वागत खीर खिलाकर किया गया। शोभायात्रा में शामिल शशिशेखर रस्तोगी,विकास गुप्ता का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप काश,राजेश जायसवाल सक्रिय रूप से लगे हुए थे। इस कार्यक्रम में प्रो.दिनेश पटेल ने भी सेवा की। इस कार्यक्रम में संजय अवस्थी, ,बलराम माथुरी,हनुमान गुप्ता राजीव उर्फ छोटू शामिल हुए।
0 Response to "शिविर लगाकर जरूरतमंदो को भोजन कराया"
एक टिप्पणी भेजें