श्री राम की बारात में झूमें राजधानीवासी, धूम धाम से हुआ माता जानकी का विवाह
श्री राम की बारात में झूमें राजधानीवासी, धूम धाम से हुआ माता जानकी का विवाह
पटना सिटी : जय श्री राम की गूंज से गूंजा पूरा पटना सिटी मौका था मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की विवाह का जिसमें बाराती बने सैकड़ों महिलाऐ एवं पुरुष जो राम जानकी के धुन गुनगुनाते हुए शामिल होकर श्री राम जी को बिहाने निकल पड़ी. श्री राम जानकी नवयुवक सेवा मंडल द्वारा नखास मंसूरगंज से भव्य शोभायात्रा निकली. शोभायात्रा की भव्यता में चार चाँद लगाने के लिए दर्जनों घोड़े और बैंड पार्टी श्री रामधुन बजाते हुए नगर भ्रमण किया. वहीं भगवान श्री राम की तस्वीर रथ पर विराजमान होकर निकाली गयी.
वहीं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजेश कुमार व संयोजक कौशल किशोर कृष्णा ने बताया कि अखंड कीर्तन और जसकीर्तन संपन्न हुआ और बारात निकली जो कि 20 वर्षों से यह उत्सव धूम धाम से मनाया जाता है. विधि विधान के साथ बारात से पहले श्री राम जी को हल्दी लगायी गई, मंडप सजाया गया तब पश्चात बारात मंदिर प्रांगण से प्रस्थान हुआ. भव्य शोभायात्रा मंसूरगंज, अशोक राजपथ, मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन, मथनीतल होते हुए बारात झूमते नाचते वापस मंदिर प्रांगण पहुँचा तत्पश्चात् देर रात्रि विवाह हुआ और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें पूरा समाज प्रसाद ग्रहण किया.
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, डॉ. विनोद अवस्थी, मनोज मेहता, विक्रम साह, राजेश कुमार, कौशल किशोर कृष्णा, सोनू कुमार, अनुज शर्मा, मंजीत आर्या, शम्मी रोहतगी, संतोष कुमार गुप्ता, गौतम कुमार ताती और सुनील कुमार यादव मौजूद थे.
0 Response to "श्री राम की बारात में झूमें राजधानीवासी, धूम धाम से हुआ माता जानकी का विवाह"
एक टिप्पणी भेजें