परिवहन सेक्टर को बचाने के लिए और मजदूरों को बचाने के लिए फरबरी में 23 एवं 24 को 2 दिन का देशव्यापी हड़ताल का नारा दिया गया सभी ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल को सफल करने के लिए तैयारी के लिए आज बिहार राज्य स्तरीय कन्वेंशन सूर्य कंपलेक्स जमाल रोड स्थित राज्य कमेटी कार्यालय में की गई
आज परिवहन सेक्टर का हालत बहुत खराब हो गई है ये सब सरकार की गलत नीतियों के बजह से हुई है।इसलिए परिवहन सेक्टर को बचाने के लिए और मजदूरों को बचाने के लिए फरबरी में 23 एवं 24 को 2 दिन का देशव्यापी हड़ताल का नारा दिया गया सभी ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल को सफल करने के लिए तैयारी के लिए आज बिहार राज्य स्तरीय कन्वेंशन सूर्य कंपलेक्स जमाल रोड स्थित राज्य कमेटी कार्यालय में की गई। इस कन्वेंशन की अध्यक्षयता संयुक्त रूप से चुन्नू सिंह, चंचल मुखर्जी, एवं वारिस खान ने किया!ये कन्वेंशन को उद्घाटन करते हुए ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्क्स फेडरेशन के उप महासचिव आर लैक्समैया ने कहा कि केंद्रीय सरकार 2020 मार्च और मई महीने के बीच मे एक लीटर डीजल पर 16 रुपये ओर पेट्रोल के ऊपर 13 रुपये एक्साइज ड्यूटी बढा दिया! कॅरोना के समय मे पूरी दुनिया मे इस कही भी नहीं हुआ!ये एक बड़ी कारण है दूसरा है इंसयोरेन्स प्रीमियम ये सात साल में दोगुना हो गया!तीसरा है टोल टैक्स दो तीन गुना बढ़ाई गई! यही तीनो कारण से परिवहन सेक्टर का हालत खराब हो गया!कोरोना के समय मे लॉक डाउन तो लगाया गया मगर रोज कमाकर खाने वाले चालको को सरकार के तरफ से किसी प्रकार की सुविधा एवं सहायता नही दी गई!साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र के परिवहन उद्योग को पुंजिपतियो के हाथ मे सौपने के लिए 2019 में mv एक्ट में संसोधन किया!असंगठित क्षेत्र के परिवहन मजदूर के लिए सामाजिक सुरक्षा कानून लागू नही किया गया!साथ साथ मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद चावल, सरसो तेल, रसोई गैस एवं तमाम खाद्य पदार्थो की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की!हरेक साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का झांसा देकर पहले से काम कर रहे लोगो का भी रोजगार छीन लिया! जहां एक तरफ आम आदमी दो जून की रोटी के लिए तरस रहे है वैसे में अंबानी और अडानी की सम्पत्ति में 40 % की बढ़ोतरी हुई है! सरकार की इन्ही गलत नीतियों के खिलाफ तमाम ट्रेड यूनियनों ने 23एवं 24 फरबरी 2022 को राष्ट्रब्यापि हड़ताल करने की घोषणा किया है! इस कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए CITU बिहार के महासचिव गणेश शंकर द ने कहा कि सरकार की हर गलत नीतियों का जवाब मजदूर वर्ग आंदोलन से देगा सरकार चाहे जितनी मनमर्जी करे मगर मजदूर हर बार दुगने उत्साह से उसका प्रतिरोध करेगा! कन्वेंशन को भवन निर्माण के महासचिव नाथू जमादार ने भी सम्बोधित किया!उसके बाद ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राजकुमार झा ने एक प्रस्ताब पेश किए !जिस पर पप्पू यादव, बिजली प्रसाद,शकील राजा, ए आर अन्नू ने चर्चा किया उसके बाद बिहार के सभी जिले से आए हुए पदाधिकारियो ने सर्वसम्मति से पास कर दिया!
0 Response to "परिवहन सेक्टर को बचाने के लिए और मजदूरों को बचाने के लिए फरबरी में 23 एवं 24 को 2 दिन का देशव्यापी हड़ताल का नारा दिया गया सभी ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल को सफल करने के लिए तैयारी के लिए आज बिहार राज्य स्तरीय कन्वेंशन सूर्य कंपलेक्स जमाल रोड स्थित राज्य कमेटी कार्यालय में की गई"
एक टिप्पणी भेजें