बूस्टर डोज को लेकर बिहार सरकार ने जारी की जरूरी गाइडलाइन
बूस्टर डोज को लेकर बिहार सरकार ने जारी की जरूरी गाइडलाइन
Patna : बिहार में 15-18 आयु वर्ग के टीकाकरण के बाद अब सरकार ने बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्करों के लिए बूस्टर डोज देने की कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के ओर से सारी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. माना जा रहा है कि बूस्टर डोज कोरोना को मात देने में अहम भूमिका निभा सकती है.
बूस्टर डोज लेने से पहले रखना होगा इन बातों का ध्यान
सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार बूस्टर डोज लेने से पहले कुछ बातों का खासा ध्यान रखना आवश्यक है.
सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बूस्टर डोज लेने वाले को पहले कोरोना के दोनों डोज लग चुके हो. इसके अलावा यह भी ख्याल रखना है कि पहले जिस वैक्सीन का दोनों डोज लगा हो, बूस्टर डोज भी उसी वैक्सीन का हो.
बूस्टर डोज के समय इस बात का भी ख्याल रखना जरूरी है कि कोरोना के दोनों डोज लिए कम से कम 9 महीना का समय पूरा हो चुका हो. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि डोज लेने वाले को कोई गंभीर बीमारी न हो. अगर कोई बीमारी हो तो उसे अपने डॉक्टर से पहले परामर्श लेने के बाद ही बूस्टर डोज ले.
क्या है बूस्टर डोज लेने के लिए सरकारी मापदंड
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार बूस्टर डोज लेने के लिए मापदंड तैयार किया गया है. गाइडलाइन के अनुसार 60 वर्ष से ज्यादा के आयु वर्ग के लोगों को पहले बूस्टर डोज दिया जाएगा. बुजुर्गों के अलावा यह डोज फ्रंटलाईन वर्कर, हेल्थ केयर वर्करों के साथ ही गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को भी बूस्टर भी मिलेगा.
सरकारी निर्देश के मुताबिक बूस्टर डोज की शुरुआत 10 जनवरी से हो जाएगी. पूरे देश में इस अभियान का फायदा 60 साल से ऊपर के 22 करोड़ 7 लाख 67 हजार 316 बुजुर्गों को मिलेगा.वहीं बिहार के 1 करोड़ 58 लाख 80 हजार बुजुर्ग भी इस अभियान से लाभान्वित होंगे. जबकि सिर्फ पटना में 9 लाख 35 हजार 580 बुजुर्गों को वैक्सीन का बूस्टर डोज लगेगा.
पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर ने बताया कि सोमवार से पटना में बूस्टर डोज का टीकाकरण अभियान शुरु हो जाएगा. बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से पीडित अपने डाक्टरों की सलाह के बाद बूस्टर डोज ले सकते हैं. वहीं ऐसे फ्रंटलाईन वर्कर और हेल्थकेयर वर्कर भी बूस्टर डोज ले सकते हैं जिनके टीके का 9 महीना पूरा हो चुका है.
0 Response to "बूस्टर डोज को लेकर बिहार सरकार ने जारी की जरूरी गाइडलाइन"
एक टिप्पणी भेजें