स्व. सत्येन्द्र कुशवाहा की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजली सभा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित
पटना सिटी : सत्येन्द्र कुशवाहा विचार मंच, बिहार
प्रदेश के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी 11 जनवरी को रामदेव महतो सामुदायिक भवन, पटना सिटी में भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी “श्रद्धेय स्व. सत्येन्द्र कुशवाहा जी की चौथी पुण्यतिथि" पर होने वाली श्रद्धांजली सभा को कोरोना महामारी के कारण एवं सरकार के द्वारा निर्देशित प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए स्थगित करने की घोषणा की. वहीं सत्येंद्र कुशवाहा विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा ने कहा कि स्व. कुशवाहा जी के स्मृति में छोटे पैमाने पर आवास में ही पुष्पांजलि परिवार के सदस्यों द्वारा दी जाएगी एवं सभी जिलों में उनके स्मृति में पुष्पांजलि मंच के कार्यकर्त्ता देंगे व उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगे. वहीं उनके स्मरण पर साप्ताहिक सेवा कार्यक्रम जारी रहेगी. इस मौके पर संजीव सिन्हा, कार्यक्रम के संयोजक सुजीत कुशवाहा, अंजनी वर्मा मौजूद थे.
0 Response to "स्व. सत्येन्द्र कुशवाहा की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजली सभा कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित "
एक टिप्पणी भेजें