Advertisment

Advertisment
  भूमिहार महिला समाज ने की अनिल की मदद

भूमिहार महिला समाज ने की अनिल की मदद


 भूमिहार महिला समाज ने आज फिर अनिल जी का जो पेशे से पेंटर है बिहार के बरहियाँ से है।पेंट करने के दौरान फ़िसलने से दोनो पैर टूट गया था । उनके परिवार में वो एकलौते व्यक्ति थे कमाने वाले । ३- ४ महीने से वो बेड पर है और आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय हो चुके है उनके ३ छोटे बच्चे है ।कल हमलोग उनसे मिलने गए थे और आज हमने उनकी ज़रूरत के हिसाब से उनको एक महीने का राशन और ५००० रुपैये की मदद मुहैया करायी ।

आगे भी कोशिश रहेगी समाज के ज़रूरत मंद लोगो को हर संभव मदद मुहैया करा सकूँ।इसके साथ ही कुछ दिनो से बहुत जयदा ठंड बढ़ गयी है , मानवता के नाते कुछ गरीब लोगों को ठंड में फ़ुटपाथ पर देखकर नहीं रुक सकी । क़रीब ३० लोगों को आज फिर से हमलोगो ने कम्बल वितरण किया ।

0 Response to " भूमिहार महिला समाज ने की अनिल की मदद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article