Advertisment

Advertisment
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान व जरूरतमंदो को कम्बल वितरित

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान व जरूरतमंदो को कम्बल वितरित

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान व जरूरतमंदो को कम्बल वितरित

पटना सिटी : इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, पटना सिटी द्वारा चिकित्सक सम्मान समारोह सह कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष गोविंद कानोडिया ने किया एवं मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव को बुके और शाल देकर सम्मानित किया. वहीं रवियांशू प्रीत द्वारा स्वयं रेखांकित तस्वीर नन्दकिशोर यादव जी के सम्मान में भेंट किया. वहीं नन्दकिशोर यादव ने कहा कि सिटी की विकास हमारी प्राथमिकता रही हैं, इसके लिए किसी से मुझे भीख भी मांगना पड़ता हैं तो मैं संकोच नहीं करता हूँ, गांधी सरोवर मंगल तलाब स्थित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में आयोजित चिकित्सक सम्मान समारोह सह कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. उसी कड़ी में विरान और खंडहरनूमा भवन में वर्षों से पुरानी मातृ शिशु कल्याण केन्द्र को तत्कालीन राज्यपाल वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी से आग्रह कर इसे रेडक्रॉस सोसाइटी के लिए ब्लड बैंक की स्थापना करने के लिए स्थानांतरित कराया गया था. अब वो सपना साकार करने के लिए प्रयास कर रहा हूं साथ ही एक शहरी स्वास्थ्य केन्द्र खोलने हेतु भी प्रस्तावित किया गया है राज्यसभा सांसद श्री सुशील मोदी जी ने अपने सांसद निधि से मकर संक्रांति के दिन एक करोड़ पचास लाख ,1,50,00,000/-रूपये देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा तिरपन लाख 53,00,000/- रुपये पहले से महामहिम राज्यपाल महोदय ने दिया है जो कोष में है, इसका डी पी आर बनने के लिए दे दिया गया है और बहुत जल्द कार्यारंभ कर दिया जाएगा. समारोह में पटना सिटी के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, डॉ वी के शर्मा, डॉ एस के पंसारी, डॉ पी के अग्रवाल, डॉ सुनील बिजुरिया, डॉ अमित बंका, डॉ श्रीमती वी वी गोलवारा, डॉ अमित महाजन, डॉ बब्ली मेहता, डॉ एस एन शाही, डॉ दिलीप कुमार, डॉ अवधेश शर्मा, डॉ परवेज आलम, डॉ सैयद गौहर अली सहित डेढ़ दर्जन चिकित्सकों को शाल एवं गुलाब के फूल से सम्मानित किया गया एवं समारोह में उपस्थित सभी चिकित्सको ने व्लड बैंक में अपनी निशुल्क सेवा के लिए अपनी तत्परता दिखायी. इसके साथ ही 100 ज़रूरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया.

संचालन उप सचिव अवधेश कुमार सिंहा ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्या पूजा एन शर्मा एवं विद्यालय के बच्चियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से किया। धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुमन पोद्दार ने दिया. वहीं समाज सेवा से जुड़े विजय कुमार सिंह, संजीव यादव, प्रभाकर मिश्रा को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपाध्यक्ष रमेश अम्बष्ठा, कोषाध्यक्ष संदीप ड्रोलिया, अमित कानोडिया, अभिषेक पैट्रीक, रवि शंकर प्रीत, राकेश ड्रोलिया, श्वेता कानोडिया, कविता पोद्दार, श्वेता ड्रोलिया आदि उपस्थित थे.
 

0 Response to "इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा डॉक्टर्स का सम्मान व जरूरतमंदो को कम्बल वितरित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article