स्व. विजय शंकर मिश्रा जी के स्मरण में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित
स्व. विजय शंकर मिश्रा जी के स्मरण में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित
पटना सिटी : मंगल तालाब स्थित पाटिलपुत्र परिषद में बिहार विधान परिषद के उपनेता एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्व. विजय शंकर मिश्र जी को श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर दो मिनट का मौन धारण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो. हनीफ़ शेख, संचालन राजद नेता मो.जावेद एवं कांग्रेस नेता सुजीत कुमार कसेरा ने संयुक्त रूप से किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विनोद अवस्थी ने किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महापौर सीता साहू, पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक नन्द किशोर यादव एवं पूर्व एमएलसी आजाद गाँधी, कांग्रेस नेता परवेज अहमद ने उनके व्यक्तित्व व कार्यशैली पर विस्तृत चर्चा की. वहीं वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानवर्द्धन मिश्र ने उनके राजनीतिक जीवन पर विस्तार से चर्चा किया एवं सुजीत कुमार कसेरा ने स्व.विजय शंकर मिश्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए माननीय से अनुरोध किया कि उनके गली नूरपुर एवं दीदार गंज चौराहा का नामकरण दिवंगत नेता के नाम पर किया जाए. वहीं पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि नव शक्ति निकेतन पार्क में उनकी मूर्ति लगाया जाए.
इस मौके पर काँग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, शिक्षाविद विजय सिंह, भाजपा नेता संजीव यादव, सीपीआई नेता देवरतन प्रसाद, राम नारायण सिंह, विनोद यादव, राजीव मिश्र, संजय त्रिपाठी, अंजू त्रिपाठी, शशि रंजन, फिरोज हसन, इकबाल अहमद, राकेश कपूर, रतनदीप प्रसाद, बाबा विवेक द्विवेदी, पर्यावरण मित्र अन्नू कसेरा, माधुरी पाण्डेय, गणेश मिश्रा, संतोष द्विवेदी, अभय जायसवाल, जगजीत सिंह, दशरथ केशरी, चंद्रपाल सिंह, पंकज पुजारी, शरीफ रंगरेज, अजीत कुशवाहा, तुषार आर्य, बाल कृष्ण यादव, साबिर अली, मृणाल अन्यमय, कमल तिवारी, सुभाष शर्मा, प्रमोद सिन्हा, शम्मी कपूर, राधा कृष्ण के साथ-साथ मारूफगंज के दर्जनों लोग शामिल थे.
0 Response to "स्व. विजय शंकर मिश्रा जी के स्मरण में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें