मुख्यमंत्री नीतीश के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के लिए ईसाई समुदाय ने किया प्रार्थना
पटना सिटी : प्राचीन एवं ऐतिहासिक पादरी की हवेली महागिरजाघर के बाहर ईसाई समुदाय के द्वारा बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के लिए और उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने के लिए ईसाई भाई बहनों के द्वारा एक प्रार्थना सभा का आयोजन रखा गया. प्रार्थना सभा की अध्यक्षता अभिषेक पैट्रिक एवं पूजा एन शर्मा ने की.
उनके स्वास्थ्य की कुशल कामना के साथ-साथ इसाई समुदाय ने बिहारवासियो एवं देशवासियों जो भी कोरोना की महामारी से ग्रसित हैं उन सारे लोगों के लिए भी प्रार्थना की गयी. जिस तरह से एक घर के मुखिया के बीमार होने की खबर पर सारे विचलित हो जाते हैं उसी तरह अपने बिहार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने सारे बिहारवासियों को भी परेशान कर दिया है. अपने परिवार के संक्रमित लोगों को ध्यान में रखते हुए, ईसाई समुदाय ने अपने अभिभावक स्वरूप माननीय मुख्यमंत्री जी के स्वस्थ होने की भी कामना की. इस प्रार्थना सभा में पल्लिवासी एंब्रोस पैट्रिक, रिचर्ड रंजन, आलोक कुमार, अनिल किंडो, राजेश कुमार, अनिता टोप्पो, बेसिल लाकरा, अखिलेश कुमार, अमन कुमार, श्रुति कुमारी और ईसाई समुदाय की धर्म बहने एवं भाई शामिल थे.
0 Response to "मुख्यमंत्री नीतीश के कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के लिए ईसाई समुदाय ने किया प्रार्थना "
एक टिप्पणी भेजें