स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में साप्ताहिक पौधारोपण अभियान
पटना सिटी : आज स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में साप्ताहिक पौधारोपण अभियान के तहत् उनके पुत्र पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा ने दूसरे दिन विश्व युवा दिवस के अवसर पर गुलजारबाग पटना सिटी स्थित पवित्र स्थल मां काली मन्दिर परिसर में 25 से ज्यादा औषधियुक्त, फलदार , छायादार एवम् फूल के पौधे जैसे जामुन , नीम , हुरहुर , ताजरी एवम् एकेशिया बुलुका इत्यादि का पौधारोपण किया गया.
इस अवसर पर उनके बड़े बेटे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, समाजसेवी एवं सफल व्यवसाई सुजीत कुमार कसेरा ने कहा कि पूरे सप्ताह पौधारोपण अभियान जारी रहेगा. पूज्य पिताजी को पेड़ पौधे से काफी लगाव था और पौधारोपण कार्य के लिए सबको प्रेरित करते थे. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कन्हाई पटेल ने कहा कि आज विश्व युवा दिवस है. स्वामी विवेकानंद युवाओं के आदर्श है. राष्ट्रसेवा के लिए उन्होंने प्रेरित किया. उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में साप्ताहिक पौधारोपण अभियान एक सराहनीय कदम है. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुजीत कुमार कसेरा, पर्यावरण मित्र सुभाष कुमार उर्फ अन्नू कसेरा, वरिष्ठ समाजसेवी कन्हाई पटेल, रवि गुप्ता, पप्पू मेहता, संजय पटेल, कृष्णा पटेल और श्याम पाठक इत्यादि दर्जनों समाजसेवी शामिल हुए.
0 Response to "स्वर्गीय राजेश बाबू कसेरा जी के पुण्य स्मृति में साप्ताहिक पौधारोपण अभियान"
एक टिप्पणी भेजें