Advertisment

Advertisment
युवा जदयू के संपन्न हुए बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भारद्वाज जी का बिहार के सभी जिलों के दौरा का कार्यक्रम सुनिश्चित हैं

युवा जदयू के संपन्न हुए बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भारद्वाज जी का बिहार के सभी जिलों के दौरा का कार्यक्रम सुनिश्चित हैं


विगत दिनांक 23.02.2022 को युवा जदयू के संपन्न हुए बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भारद्वाज जी का बिहार के सभी जिलों के दौरा का कार्यक्रम सुनिश्चित हैं। जिसकी शुरूआत सम्पूर्ण क्रांति के जनक जयप्रकाश नारायण जी के जन्मभूमि सारण (छपरा) स्थित उनके पैतृक ग्राम सिताब दियारा से की जायेगी।

इस क्रम में माननीय प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज जी विभिन्न जिलों में बैठक कर सभी युवा जदयू के ऊर्जावान साथियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे तथा विगत 17 वर्षों में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा जन-जन के लिए किये गये विकासात्मक कार्य को पंचायत तथा बूथ स्तर तक प्रचारित करने के लिए युवा जदयू के साथियों को निर्देशित करेंगे।

चरणवार जिला भ्रमण कार्यक्रम निम्न प्रकार हैः

प्रथम चरण

छपरा 02.03.22

आरा 03.03.22

बक्सर 04.03.22

कैमूर 05.03.22

रोहतास 06.03.22

औरंगाबाद 07.03.22

गया 08.03.22

जहानाबाद 09.03.22

अरवल 10.03.22

द्वितीय चरण

वैशाली 13.03.22

गोपालगंज 14.03.22

सीवान 15.03.22

वहीं दिनांक 01 मार्च 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय, पटना में युवा जदयू द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

संवाददाता सम्मेलन में आपकी उपस्थिति में युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भारद्वाज जी के साथ जदयू के प्रदेश सचिव श्री रंजीत झा, श्री परिमल राज, श्री मनीष पटेल उपस्थिति थे।

0 Response to "युवा जदयू के संपन्न हुए बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिव्यांशु भारद्वाज जी का बिहार के सभी जिलों के दौरा का कार्यक्रम सुनिश्चित हैं"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article