पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने गरीब जरूरतमंदों के बीच अपने हाथों से किया भोजन वितरित
पटना सिटी : विश्व में इतनी बड़ी त्रासदी आई उस समय मारवाड़ी समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आज जिस प्रकार मारवाड़ी सेवा समिति ने कोरोना काल में सेवा भाव किया वह अपने आप में एक मिसाल है. ऑक्सीजन सेवा, एंबुलेंस सेवा, बाहर से आ रहे राहगीरों के भोजन की व्यवस्था, जलधारा की स्थापना जैसे अनेकों कार्य समिति के माध्यम से किया गया.
इस सेवा से अन्य समाज को भी सीखना चाहिए उक्त बातें मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा स्वर्गीय रमेश प्रसाद गोयनका के पुण्य स्मृति में अनुज अजय गोयनका द्वारा आयोजित 169 श्री अग्रसेन जी की रसोई के समापन पर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कही. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ईश्वर लाल अग्रवाल, शशि शेखर रस्तोगी, राजेश राय, राजू सुलतानिया, रवि गोयनका ने भी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. वहीं समारोह की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संजीव देवड़ा ने किया. उन्होंने बताया कि गोयनका परिवार द्वारा लगातार चार दिनों से चल रहे इस रसोई में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन का वितरण किया गया. आज लगभग 2200 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर समारोह के संयोजक सुभाष पोद्दार, अशोक बंका, राजेश देवड़ा, पप्पू मोदी, संजय अली, ललित अग्रवाल, विष्णु झुनझुनवाला, दामोदर पोद्दार, अनुप पोद्दार विशेष रूप से सक्रिय थे.
0 Response to "पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने गरीब जरूरतमंदों के बीच अपने हाथों से किया भोजन वितरित"
एक टिप्पणी भेजें