Advertisment

Advertisment
वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पूर्व डिप्टी मेयर ने किया पौधरोपण

वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पूर्व डिप्टी मेयर ने किया पौधरोपण

 

वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पूर्व डिप्टी मेयर ने किया पौधरोपण 

पटना सिटी : पूर्व उपमहापौर एवं वार्ड 72 की पार्षद मीरा देवी द्वारा दीदारगंज ओल्ड आर०ओ०बी० से राज्य राजपथ पर पूरब में लगभग 500 मीटर की दूरी तक डिवाइडर के बीचों बीच कनैल, कामिनी, जोराण्डा, लिटिल अशोक आदि के सैकड़ों पौधे लगाए गए। विदित हो कि इन पौधों के लगाने से न केवल दूसरी तरफ से आ रही गाड़ियों की लाइट के लिए ग्रीन कर्टेन बनेगा बल्कि वातावरण को ऑक्सीजन भी प्राप्त होगा। इतना ही नहीं, जानवरों के आर-पार जाने से रोक कर भी सड़क दुर्घटना के आसार कम होंगे। इसके साथ ही, फागुन कृष्ण एकादशी के धार्मिक महत्व को देखते हुए स्थानीय दीदारगंज हॉल्ट स्थित शीतला माता मंदिर के परिसर में भी दर्ज़नो पवित्र पौधे लगाए गए। वहीं पूर्व उपमहापौर मीरा देवी ने कहा कि पौधारोपण उनकी प्राथमिकताओं में रही है और अगले महीने तक 2100 पौधारोपण का उनका लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि इन पौधों में नियमित रूप से जल- खाद आदि उपलब्ध कराया जाएगा जिससे ये पौधे कामयाबी के साथ बढ़ सकें।



             इस अवसर पर वार्ड -प्रतिनिधि अवधेश कुमार यादव, वरीय समाजसेवी विजय कुमार मेहता, महिपाल सिंह, पंकज कुमार कुशवाहा, विजय कुमार सिंह, नागेन्द्र मेहता, श्याम सुंदर बाबू, अमरजीत कुमार, दीपू साहनी साधु राय ,राजू यादव तथा मनोज ठाकुर आदि उपस्थित थे।


0 Response to "वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पूर्व डिप्टी मेयर ने किया पौधरोपण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article