Advertisment

Advertisment
37 पुरस्कार पाने वाले नवगछिया के श्री पवन कुमार सर्राफ को दिया गया विशिष्ट पुरस्कार

37 पुरस्कार पाने वाले नवगछिया के श्री पवन कुमार सर्राफ को दिया गया विशिष्ट पुरस्कार

37 पुरस्कार पाने वाले नवगछिया के श्री पवन कुमार सर्राफ को दिया गया विशिष्ट पुरस्कार 

431 चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ मिला प्रथम/द्वितीय/तृतीय पुरस्कार

(दिनांक 27.02 .2022)

सचिव, कृषि विभाग, डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार द्वारा आज बागवानी महोत्सव-सह-प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विजेता किसानों/संस्थाओं के बीच पुरस्कार का वितरण भी किया। इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन 26 एवं 27 फरवरी तक कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय द्वारा वीर कुँवर सिंह पार्क, पटना में किया गया। 

सचिव, कृषि विभाग, डाॅ॰ एन॰ सरवण कुमार ने कहा कि 854 कृषकों/गार्डेनर/पुष्प प्रेमियों के द्वारा आॅनलाईन पंजीकरण के आधार पर चिन्हित 18 वर्गों के कुल 6,860 प्रादर्शों का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न वर्गों के विभिन्न शाखाओं का मूल्यांकन वैज्ञानिकों की कमिटी द्वारा की गई एवं प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक शाखा में तीन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कृषकों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। चयनित 144 प्रतिभागियों को प्रथम 133 प्रतिभागियों को द्वितीय एवं 144 प्रतिभागियों को तृतीय अर्थात कुल 431 चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र के साथ क्रमशः 5,000 रूपये, 4,000 रूपये एवं 3,000 रूपये पारितोषिक दिया गया तथा विभिन्न श्रेणियों में 37 पुरस्कार पाने वाले श्री पवन कुमार सर्राफ, नवगछिया, भागलपुर को इस बागवानी महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ बागवान घोषित किया गया एवं उन्हें प्रमाण-पत्र, मोमेन्टो के साथ 10,000 रूपये का विशिष्ट पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। 

उन्होंने आगे बताया कि 10,000 किसानों एवं आमजनों द्वारा इस दो दिवसीय महोत्सव का भ्रमण किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार के कृषक भी सेब उगाने लगे है। उद्यान निदेशालय द्वारा कृषकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है एवं उपयुक्त प्रजाति के पौधे का वितरण किया गया। इसके लिए हिमाचल प्रदेश के सेब के प्रसिद्ध कृषक श्री हरिमन शर्मा द्वारा इस महोत्सव में किसानों को सेब की खेती करने हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया।

उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में मखाना एवं मशरूम का विभिन्न मूल्यसंवर्द्धित सामग्री तथा किशनगंज जिला में उत्पादित बिहार की चाय, औरंगाबाद का स्ट्राबेरी का स्टाॅल भी इस महोत्सव में लगाया गया। इस महोत्सव में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली द्वारा स्टाॅल लगाया गया। इसके आलावे बिहार के दोनों कृषि विश्वविद्यालय, नारियल विकास बोर्ड, पटना, बिहार राज्य बीज एवं जैविक प्रमाणन एजेंसी, पटना का जैविक सब्जी उत्पाद, देसरी एवं चण्डी में अवस्थित सेंटर आॅफ एक्सीलेंस में उत्पादित फल एवं सब्जी सहित अनेक सरकारी संस्थाओं द्वारा ज्ञानवर्द्धक स्टाॅल भी लगाया गया।

उन्होंने कहा कि उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रचार-प्रसार के माध्यमों से दी गई। इस महोत्सव में सामान्य रूप से उत्पादित फल, फूल, सब्जी के अलावे पाॅली हाउस में उत्पादित सब्जी, शिमला मिर्च, चेरी टमाटर, सीड्लेस खीरा, यूरोपियन सब्जी (ब्रोकली, रेड कैवेज), मशरूम, मखाना, विशिष्ट फल स्ट्राबेरी, डैªगन फ्रूट, रसभरी मकोई, घर की बनी फल एवं सब्जी प्रसंस्कृत साम्रगी, शहद एवं पान को भी सम्मिलित किया गया। उन्होंने बताया कि इसके आलावे छत पर बागवानी योजना पर आधारित फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं फल तथा सब्जी में नक्काशी जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। 

इस अवसर पर कृषि निदेशक श्री सावन कुमार, उद्यान निदेशक श्री नन्द किशोर, संयुक्त निदेशक, उद्यान श्री आभांशु सी॰ जैन, उप निदेशक, उद्यान डाॅ॰ राकेश कुमार, कृषि वैज्ञानिकगण सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में राज्य के सभी जिलों से आये किसान और आगन्तुक मौजूद थे।
 

0 Response to "37 पुरस्कार पाने वाले नवगछिया के श्री पवन कुमार सर्राफ को दिया गया विशिष्ट पुरस्कार"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article