संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के राज्यस्तरीय जयंती समारोह की तैयारी पूरी
नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी इसके उद्घाटनकर्ता होंगे,6 मार्च को एक पोलो रोड में आयोजित होगी राज्यस्तरीय जयंती समारोह। आज रविदास चेतना मंच के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरू रविदास जी के राजस्तरीय 645 वाँ जंयती समारोह की तैयारी के लिए 1 एम स्टैंड रोड में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने की तथा संचालन पूर्व विधायक राजेन्द्र राम ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का 645 वाँ राज्यस्तरीय जंयती समारोह धूम-धाम से 6 मार्च, 2022 को 1 पोलो रोड, पटना माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के आवास पर आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी होगें।
श्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि संत शिरोमणि गुरू रविदास जी की वाणी को जन-जन तक पहुँचाने एवं उनके पद चिन्हों पर चलकर ही समाज में फैली कुरूतियों तथा गैर बराबरी को समाप्त किया जा सकता है।बैठक मे आए लोगो ने संकल्प लिया कि आधी रोटी खाएंगे,बेटा-बेटी को पढ़ाएंगे।आधी रोटी खाएंगे, नशामुक्त समाज बनाएंगे।आधी रोटी खाएंगे, अंधविश्वास दूर भगाएंगे।
बैठक को संबोधित करने वालों में विधायक मखदुमपुर सतीश दास, पूर्व विधायक सुबेदार दास, पूर्व विधायक राजेंद्र राम, पूर्व विधायक लालबाबू राम, घनश्याम दास हंस, मिश्री राम, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष आरती देवी, पुदीना रविदास, प्रताम राम,सुरेश राम भोला,वीर बहादुर राम,नरेश राम,सरोज देवी,शैलेन्द्र राम,अरबिंद राम,सचिन राम,महेश राम,छोटन राम,कैलाश राम,डॉ अमन,पृथ्वी राम,रामदीप दास,अलखदेव रविदास, अशोक प्रियदर्शी सहित कई लोग थें।
0 Response to "संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के राज्यस्तरीय जयंती समारोह की तैयारी पूरी"
एक टिप्पणी भेजें