पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करणालगंज दुर्गा स्थान गायघाट में चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में सभी पत्राकार , इलेक्ट्रांनिक मिडिया , प्रिन्ट मिडिया , समाजसेवी , गणमान्य बंधुओं को मंदिर की ओर से सम्मानित किया गया
पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करणालगंज दुर्गा स्थान गायघाट में चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में सभी पत्राकार , इलेक्ट्रांनिक मिडिया , प्रिन्ट मिडिया , समाजसेवी , गणमान्य बंधुओं को मंदिर की ओर से सम्मानित किया गया । मंदिर के अध्यक्ष काशी नाथ सर्राफ, सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष चुन्नु चन्द्रवंशी, सह सचिव राजेश कुमार पाण्डेय , कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार गोलडन , पूजा प्रभारी अमित कुमार पाण्डेय, विधि व्यवस्था प्रभारी छोटु गिरी , कार्यालय प्रभारी मोहन प्रसाद ,संरक्षक पूर्व पार्षद विनोद गुप्ता शामिल थे।
सम्मानित लेने वाले मेयर सीता साहु, समाज सेवी डॉ अजय प्रकाश , वार्ड पार्षद किरण मेहता , स्मिता रानी , बापू पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश साह , काली पूजा समिति, आलमगंज हर्ष चौघरी एवं गणेश कुमार उपस्थित थे।
0 Response to "पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर करणालगंज दुर्गा स्थान गायघाट में चतुर्थ स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में सभी पत्राकार , इलेक्ट्रांनिक मिडिया , प्रिन्ट मिडिया , समाजसेवी , गणमान्य बंधुओं को मंदिर की ओर से सम्मानित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें