महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेनू की 101 वी जयंती पर मुंगेर के नगर भवन परिसर में रेनू चेतना मंच, ब्रह्मर्षि चेतना मंच और नागरिक सम्मान समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में मुंगेर गंगा पुल निर्माण संघर्ष के आंदोलनकारी योद्धाओं का अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया
अपने संबोधन में श्री नचिकेता मंडल जी ने कहा की यह कार्यक्रम मुंगेर के सारे क्रांतिकारी साथियों को समर्पित है, जिन्होंने उनके पिता श्री ब्रह्मानंद मंडल जी के साथ कदम से कदम मिलाकर आंदोलन को आगे बढ़ाने में अपने जीवन को समर्पित किया, उन सबों को सम्मानित करना उनका धर्म , दायित्व एवं फर्ज है । दीप प्रज्वलन के बाद श्री ब्रह्मानंद मंडल जी के आगमन से संपूर्ण सभा में हर्ष का माहौल छा गया और ब्रह्मानंद मंडल जिंदाबाद के नारे से पूरा नगर भवन गुंजायमान हो गया । ब्रह्मऋषि चेतना मंच के अध्यक्ष श्री विमलेंदु राय , सचिव डॉ हेमंत कुमार, शिक्षक नेता एवं ब्रह्मर्षि समाज के नेता श्री नवल किशोर प्रसाद सिंह ने श्री ब्रह्मानंद मंडल जी को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं शॉल देकर उनका सम्मान किया । अपने संबोधन में डॉ हेमंत कुमार ने कहा कि मुंगेर गंगा पुल का निर्माण ब्रह्मानन्द मंडल जी एवं उनके साथियों के कारण ही संभव हो पाया है इसलिए इस सम्मान के वो असली हकदार हैं और उन्हें सम्मानित करना हम सब के लिए एक गौरवशाली क्षण है । श्रीमती नीलम राय, श्री सुबोध वर्मा , जागृति के संस्थापक श्री कमल कुमार कमल एवं दर्जनों साथियों द्वारा श्री मंडल को सम्मानित किया गया । तत्पश्चात श्री मंडल जी के द्वारा अपने सभी अनशन कार्य साथियों को जिसमें जागृति, मुंगेर विकास संघर्ष समिति के मुख्य साथी जो जीवित हैं या अब नहीं रह गए उनके संबंधियों को सम्मान पत्र मोमेन्टो और शॉल देकर सम्मानित किया गया । जिसमें मुख्य रुप से 25 अक्टूबर 1994 से 7 नवंबर 1994 तक किए गए अनशन के सभी साथी शामिल हुए, जिनमें गया से आए हुए मौलाना गुफरान अशरफी, अमरनाथ प्रसाद सिंह , रघुनंदन प्रसाद सिंह पटेल , श्री महावीर प्रसाद यादव, श्री शंभू सिंह चंदेल, जियाउर रहमान के संबंधी मसूद उल हसन, दीपक कुमार पोद्दार , स्वर्गीय मोती मंडल के पुत्र कृष्णदेव मंडल, स्वर्गीय रामाधार मंडल के पुत्र यदुनंदन जी, श्री उदय कुमार , स्वर्गीय जामुन मंडल उनके पुत्र अजय कुमार , जागृति संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कमल कुमार कमल जी , स्वर्गीय काशी प्रसाद के पुत्र श्री कृष्णा प्रसाद , जागृति की महिला नेत्री श्रीमती विजयव्रती आर्य, राजेश जैन, शिवानंद साहू, श्री कृष्णा मंडल , उमेश सिन्हा, कामरेड दशरथ सिंह, संतोष पटेल, राजेन्द्र पटेल के पुत्र स्वर्गीय अरुणेंद्र पटेल । मुंगेर विकास संघर्ष समिति से लखीसराय से आए हुए किशोरी प्रसाद महतो , श्री इंद्र देव राय, बटेश्वर प्रसाद सिंह, संजय कुमार सिंह , देव कुमार , प्रोफेसर शब्बीर हसन साहब एवं लगभग 72 क्रांतिकारी साथियों को मंच से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमालपुर से राकेश तिवारी, गौतम आजाद जी, सुरेश मंडल , राजेश मंडल , संजय मंडल, सन्नी कुमार, नीतीश सागर, ऋषव मंडल इन सभी ने श्री मंडल जी को माला पहनाकर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया । जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव एवं तत्कालीन आंदोलनकारी श्री बटेश्वर प्रसाद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।
0 Response to "महान साहित्यकार फणीश्वर नाथ रेनू की 101 वी जयंती पर मुंगेर के नगर भवन परिसर में रेनू चेतना मंच, ब्रह्मर्षि चेतना मंच और नागरिक सम्मान समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में मुंगेर गंगा पुल निर्माण संघर्ष के आंदोलनकारी योद्धाओं का अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया"
एक टिप्पणी भेजें