रक्तदान महादान संकल्प के साथ युवाओं ने किया अपना ब्लड डोनेट
पटना सिटी : रक्तदान महादान संकल्प लेते हुए युवाओं ने जोश के साथ बढ़चढ़ कर किया रक्तदान. युवा एवं युवतियों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ब्लड डोनेशन में भाग लिया और जरूरतमंदों को ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके, रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो इसके लिए अपना रक्तदान किया. सक्सेस क्लासेज़ के सौजन्य से वैशाली ब्लड लाइन परिवार के नेतृत्व में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
जिसमें महिलाओं के साथ साथ पुरुषों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 82 लोगों ने मौके पर रक्तदान किया. शिविर का आयोजन पटना सिटी के हाजीगंज स्थित लक्की बिस्कुट पेट्रोल पंप के सामने सक्सेस क्लासेज़ कैंपस में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गौतम सर, डॉ संदीप कुमार सागर सर, प्रिंस राज सिद्धांत, सतीश सर एवं समस्त सक्सेज क्लासेज़ व समस्त वैशाली ब्लड लाइन परिवार ने मिलकर संयुक्त रूप से किया. वहीं रक्तदाताओं में गौतम सर, राजीव, चंदन, मोना, पिंकी, गुलबसा परवीन, बिभा, निहारिका खत्री, विकास मेहता, राघव कुमार, कुंदन सतीश, उत्तम ऋषिकेश, अमित, इंद्रजीत, मानस, बब्लू, विकास यादव, आर्यन इत्यादि उपस्थित थे.
0 Response to "रक्तदान महादान संकल्प के साथ युवाओं ने किया अपना ब्लड डोनेट"
एक टिप्पणी भेजें