23 मार्च से होगा श्री रामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ
शौर्य/पटना सिटी : साधन धाम में आगामी 23 मार्च से होने वाला श्री रामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ की तैयारी बैठक साधन धाम में संपन्न हुयी. वहीं अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा ने बताया कि 23 तारीख को इसका विधिवत उदघाटन होगा. श्री अरोड़ा ने बताया कि महायज्ञ के व्यास आचार्य श्री कन्हिया मिश्र होंगे. 41 ब्राह्मण द्वारा रोज रामायण पाठ और शाम में राम कथा का आयोजन होगा. कथावाचक जयपुर से आ रहे है. यह आयोजन श्री रामचरित मानस नवाह परायण महायग समिति एवं श्री बाबा हरिब्रह्म न्यास समिति साधन धाम द्वारा किया जा रहा है. वहीं हजारों लोग रामायण यज्ञ में हिस्सा लेंगे. इस यज्ञ को सफल बनाने के बैठक में अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा, महासचिव सुरेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, ट्रस्ट सदस्य गौतम बिजपुरिया, देवानंद तिवारी, रामलाल खेतान, मनीष अग्रवाल, शरज कपूर, ललित अरोड़ा, पवन जगनानी, हिमांशु अरोड़ा, ज्ञानबर्धन मिश्र समेत सभी सक्रिय थे.
0 Response to "23 मार्च से होगा श्री रामचरित मानस नवाह पारायण महायज्ञ "
एक टिप्पणी भेजें