
श्री अमर पासवान बोचहा विधानसभा उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी होंगे पार्टी की ओर से सिंबल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दी
पटना 21 मार्च 2022 राजद ने बोचहां विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में काफ़ी वर्षों तक राजद के नेता रहे स्व० मुसाफ़िर पासवान के सुपुत्र श्री अमर पासवान को उम्मीदवार बनाया है। माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री लालू प्रसाद जी के परामर्शानुसार एवं जिला मुज़फ़्फ़रपुर राजद इकाई के शीर्ष नेताओं से विचार-विमर्श कर सबकी सहमति और उपस्थिति में उन्हें सिम्बल प्रदान किया। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर के सभी विधायकों सहित पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव प्रदेश प्रधान महासचिव श्री आलोक कुमार मेहता सहित अन्य गणमान्य नेतागण उपस्थित थे ।
राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि उपचुनाव में राजद को सभी वर्गों और लोगों का समर्थन मिलेगा क्योंकि स्वर्गीय मुसाफिर पासवान हमेशा राजद के विचारों से जुड़े रहें और सामाजिक न्याय की ताकतों को मजबूती प्रदान करते रहे
0 Response to "श्री अमर पासवान बोचहा विधानसभा उपचुनाव में राजद के प्रत्याशी होंगे पार्टी की ओर से सिंबल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दी"
एक टिप्पणी भेजें