इनर व्हील क्लब पटना ने खोला दो नया क्लब इनरव्हील क्लब ऑफ लावण्या और इनरव्हील क्लब ऑफ शक्ति नेक्स्ट जेन
इनर व्हील क्लब पटना ने खोला दो नया क्लब इनरव्हील क्लब ऑफ लावण्या और इनरव्हील क्लब ऑफ शक्ति नेक्स्ट जेन । डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर ने दोनों क्लब को विधिवत चार्टर दे कर इसकी शुरुआत की। कार्यक्रम में पूनम ठाकुर, इनर व्हील क्लब पटना की अध्यक्षा अमृता झा , पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद, पूर्व अध्यक्षा संध्या सरकार,पूर्व अध्यक्षा संगीता वर्मा, उपाध्यक्षा श्वेता झा, कोषाध्यक्षा संध्या सिन्हा, रागिनी गुप्ता, सोनी सिन्हा, संजुला वर्मा , इनर व्हील क्लब लावण्या की अध्यक्षा नेहा सिंह, , सचिव तनीषा आनंद, इनर व्हील क्लब ऑफ शक्ति नेक्स्ट जेन की अध्यक्षा सुनीति चौधरी और सचिव उषा मौजूद थी। नए क्लब् से रश्मि कुमारी, रश्मि सिंह आदि भी मौजूद थी। डिस्ट्रिक्ट डारेक्टर पूनम ठाकुर ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि किस तरह सदस्यों, और क्लब की बढ़ती संख्या महिलाओं, बच्चों की ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ले कर आएगा। क्लब की कोषाध्यक्षा ने एक जरूरतमंद लड़की को बाई जु की इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए पूरा किट दिया।
0 Response to "इनर व्हील क्लब पटना ने खोला दो नया क्लब इनरव्हील क्लब ऑफ लावण्या और इनरव्हील क्लब ऑफ शक्ति नेक्स्ट जेन "
एक टिप्पणी भेजें