
ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय हड़ताल का हुआ आज शानदार आगाज, लाखों की संख्या में सेवा, बैंक एवं स्कीम वर्कर सहित सभी सेक्टर के लोग हड़ताल व सड़कों पर उतरे
ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय हड़ताल का हुआ आज शानदार आगाज, लाखों की संख्या में सेवा, बैंक एवं स्कीम वर्कर सहित सभी सेक्टर के लोग हड़ताल व सड़कों पर उतरे।
पटना, 28/03/2022:- केंद्रीय श्रमिक संगठनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर 28 - 29 मार्च 2022 को प्रस्तावित दो दिवसीय आम हड़ताल के पहले दिन एटक के बैनर तले एटक कार्यालय केदार भवन जनशक्ति परिसर से हजारों स्कीम वर्करों, मजदूरों का एक जुलूस पटना बंद कराने हेतु निकला।
जुलूस का नेतृत्व एटक अध्यक्ष अजय कुमार महासचिव गजनफर नवाब, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार, एआईएसएफ के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार, एटक व आगनबाडीकर्मियों के राष्ट्रीय नेता कुमार बिंदेश्वर, आशा संघ के नेता कौशलेंद्र कुमार वर्मा एवं हरदेव ठाकुर ने किया।
जुलूस वीरचंद पटेल पथ स्थित केंद्रीय आयकर एवं जीएसटी के हड़ताली मजदूरों, इलाहाबाद बैंक, जीवन बीमा निगम, यूको बैंक इत्यादि के हड़ताली मजदूरों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करते हुए पटना शहर के मुख्य चौराहा डाक बंगला चौराहा को 11:00 से 3:00 तक पूरी तरह जाम रखा।
इसके अलावा राज्य से आए सूचना के अनुसार समस्तीपुर, मधुबनी, गया, सहरसा, बेगूसराय, खगरिया, मोतिहारी, गया में भी हड़ताल और बंदी काफी सफल रहा। बैंक, बीमा, बीएसएनएल, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी, आशा, रसोइया, बिजली, परिवहन निगम, सरकारी एवं निजी क्षेत्र के विभिन्न प्रतिस्ठान के कर्मचारी एवं मजदूर हड़ताल में शामिल हुए।
डाक बंगला चौराहा पर आयोजित आम सभा को एटक अध्यक्ष अजय कुमार, सीटू अध्यक्ष दीपक भट्टाचार्य, एक्टू नेता शशि यादव, एआईयूटीयूसी के सुर्यकर जितेंद्र की संयुक्त अध्यक्षमंडली ने किया। जिसे एटक नेता कुमार बिंदेश्वर एवं कौशलेंद्र कुमार वर्मा, सीटू महासचिव गणेश शंकर सिंह, एक्टू सचिव रणविजय कुमार, एआईयूटीयूसी नेता सुर्यकर जितेंद्र, किसान सभा नेता अशोक कुमार सिंह, किसान सभा नेता जमाल रोड ललन चौधरी, विधायक सत्येंद्र यादव, अमरजीत कुशवाहा ने संबोधित किया और आंदोलन में अपनी एकजुटता प्रद्रर्शित किया।
मार्च में उपरोक्त नेताओं के अलावे प्रमुख रूप से डी पी यादव, अमरनाथ सिंह, भाकपा जिला सचिव रामलला सिंह, प्रमोदनंदन, नारायण पूर्वे, राकेश कुमार, अमन कुमार लाल, जयप्रकाश, जितेन्द्र कुमार, चंद्रावती देवी, सुनिता सिन्हा, माधुरी सिंन्हा आदि हजारों लोगों ने हिस्सा
0 Response to "ट्रेड यूनियनों के दो दिवसीय हड़ताल का हुआ आज शानदार आगाज, लाखों की संख्या में सेवा, बैंक एवं स्कीम वर्कर सहित सभी सेक्टर के लोग हड़ताल व सड़कों पर उतरे"
एक टिप्पणी भेजें