
लोजपा रामविलास ने विधान परिषद चुनाव के लिए क्षेत्रवार नियुक्त किए प्रभारी
लोजपा रामविलास ने विधान परिषद चुनाव के लिए क्षेत्रवार नियुक्त किए प्रभारी।
लोजपा रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री राजू तिवारी जी ने आसान्न विधान परिषद चुनाव मे लड़ रहे पार्टी के सभी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रत्येक विधान परिषद क्षेत्र में अलग-अलग विधानसभावार उन जिलों में पार्टी के प्रत्याशियों से उनके जिले में लड़ रहे विधान परिषद प्रत्याशियों के पक्ष में सहयोग करने का निर्देश जारी किया है । श्री चिराग ने अपने विधानसभा प्रत्याशियों से आसन्न विधान परिषद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित कराने के लिए सभी आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी विधान परिषद चुनाव क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय टीम से प्रभारी भी नियुक्त किए हैं ।दरभंगा विधान परिषद के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ शाहनवाज अहमद कैफी को नियुक्त किया है वही नालंदा के लिए पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद डॉक्टर रेणु कुशवाहा जी और श्री सत्यानंद शर्मा को प्रभारी के रूप में दायित्व दिया है । वही गया विधान परिषद क्षेत्र के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना , श्रीमती इंदु कश्यप और अरविंद कुमार सिंह जी को प्रभारी नियुक्त किया है मधेपुरा सहरसा सुपौल विधान परिषद क्षेत्र के लिए पार्टी के वरीय नेता इं बीएन सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शंकर झा जी को पार्टी ने प्रभारी के रूप में दायित्व सौंपा है वही औरंगाबाद विधान परिषद क्षेत्र के लिए सारूण पासवान और मनोज कुमार सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
0 Response to "लोजपा रामविलास ने विधान परिषद चुनाव के लिए क्षेत्रवार नियुक्त किए प्रभारी"
एक टिप्पणी भेजें