
फेयरवेल पार्टी में बच्चों ने डांस मस्ती के साथ खूब मचाया धमाल
फेयरवेल पार्टी में बच्चों ने डांस मस्ती के साथ खूब मचाया धमाल
पटना सिटी : इन्फेंट जीसस स्कूल के प्रांगण में कक्षा 12वीं के बच्चों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया. बच्चों ने खूब मस्ती, धमाल और खूब हुड़दंग किया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए. वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ, पी.आर.ओ शुभदा कुलकर्णी तथा शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुआ. वहीं कक्षा 11वी के बच्चों ने जबरदस्त नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दी. उसके उपरांत एक नाटक और गानों की प्रस्तुति भी हुई. कक्षा 12वी के बच्चों द्वारा भी एक नृत्य की प्रस्तुति हुई. कक्षा 12 के बच्चों को स्कूल के तरफ से यादगार के रूप में मोमेंटो भी दिया गया. वहीं प्रधानाचार्य रंजन जोसेफ ने सभी बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए ईश्वर से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और फिर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी.
0 Response to "फेयरवेल पार्टी में बच्चों ने डांस मस्ती के साथ खूब मचाया धमाल"
एक टिप्पणी भेजें