
प्रखर समाजवादी नेता पंडित रामानंद तिवारी वंचितों के आवाज थे... उपमुख्यमंत्री
*प्रखर समाजवादी नेता पंडित रामानंद तिवारी वंचितों के आवाज थे... उपमुख्यमंत्री
बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने स्व० पंडित रामानंद तिवारी की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी पंडित रामानंद तिवारी वंचितों की आवाज थे। उनका संपूर्ण जीवन समाज के हाशिए पर रहने वाले लोगों के कल्याण और उत्थान के लिए समर्पित रहा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक कुमार चौधरी, पूर्व सांसद श्री शिवानंद तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पंडित रामानंद तिवारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर पटना के जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
0 Response to "प्रखर समाजवादी नेता पंडित रामानंद तिवारी वंचितों के आवाज थे... उपमुख्यमंत्री"
एक टिप्पणी भेजें