अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला स्वावलंबन गोष्ठी आयोजित
पटना सिटी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी युवा मंच के द्वारा झाऊगंज मदरसा गली में "महिला स्वावलंबन" विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव सत्यम सिंह एवं संचालन संजीदा बानो ने किया. वहीं नारी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू के प्रदेश सचिव पूनम मेहता ने कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करना होगा. महिलाओं को चहुंमुखी विकास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अनेकों कार्यक्रम चलाए गए हैं. महिलाओं को इन सारे कार्यक्रम का लाभ उठाने की आवश्यकता है. महिलाओं को पहले खुद में बदलाव लाने की आवश्यकता है. वहीं मंच के प्रदेश सचिव सत्यम सिंह ने कहा कि बहुत जल्द महिलाओं के विकास के लिए मंच द्वारा अनेकों कार्यक्रम चलाने की योजना है.
संजीदा बानो ने कहा कि नारी युवा मंच के द्वारा समाज हित में समय - समय कार्यक्रम होते रहता है. वहीं इस समारोह में जीनत प्रवीण, नासरीन खातुन, सरोज देवी, आयुषी सिंह, मुस्कान कुमारी, पुजा सिंह, शबीना खारुन, रेखा देवी, सुल्ताना खारुन तवसुम प्रावीण, हसीना खारुन साहिवा प्रावीण समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला स्वावलंबन गोष्ठी आयोजित"
एक टिप्पणी भेजें