राम नबमी के शुभ अबसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 44 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु समीक्षात्मक दूसरा बैठक मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रबंशी जी के आवास पर हुआ
------ *:जय श्री राम:*-
- : *जय हनुमान*:-
*आज दिनांक 06 मार्च 2022 रविवार को राम नबमी के शुभ अबसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 44 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु समीक्षात्मक दूसरा बैठक मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रबंशी जी के आवास पर*
*श्री राजेश कुमार चंद्रबंशी जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,, संचालन सुजीत सिंह कुशवाहा ने किया*।।
*बैठक में*
*सबसे पहले प्रभु श्री राम जी के पूजा अर्चना किया गया एवं विश्व कल्याण के हित में शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना किया गया*।।
*बैठक में*
*1.प्रमुख सद्यस्य को अपने अपने मुहल्ला में टोली बनाकर घर घर सम्पर्क कर लोगो को शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करने के लिए दायित्व दिया गया*।।
*2.शोभायात्रा के पहले शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर प्रभु श्री राम जी के भगवा झंडा लगाया जाएगा*।।
*3.शोभायात्रा के दौरान साफ सफाई व्यवस्था एवं प्रभु श्री राम जी के रथ के आगे पानी से रास्ता पर सफाई के ब्यबस्था किया जाएगा*।।
*4.शोभायात्रा में शामिल Dj एवं साउंड सिस्टम को एक नियंत्रित आवाज़ पर बजाने के लिए निर्णय लिया गया*।।
*5.नगर निगम चुनाव के कारण शोभायात्रा में शामिल उम्मीदवार के बैनर पोस्टर पर बैन रहेगा*।।
*6.शोभायात्रा में और भी निकालने वाली सभी प्रमुख संगठन के साथ एक बैठक के आयोजन किया जाएगा* ।।
*बैठक में श्री राम जन्मोत्सव समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार,,बिनय कुमार बिट्टू,, सुधीर कुमार कसेरा,, संतोष कुमार सोनू,, श्रबन कुमार चन्द्रबंशी,, शंकर महतो, बाबु भाई ,,गौरव कुमार,, बीरेंद्र कुमार पप्पू,,संतोष चौरासिया,,अरविंद कुमार,, बिजय कुमार,,सुरेंद्र पांडेय,, केदार राय,,,मुखिया जी, मुन्ना सरकार,, संजय मालाकार,,नैयर इकबाल,, छोटू गिरी,, प्रमोद कुमार ,,ओम प्रकाश निषाद,, धर्मेंद्र पटेल,, भरत प्रसाद,,अजय यादव,,संजय मालाकार,, संजय कुमार चुन्नू,,सूरज साह,, अशोक गिरि,, लक्षण प्रसाद,,मुकुंद प्रसाद,, चंद्र भूषण मेहता,, राहुल कुमार,,चंद्रिका सिंह मुखिया ,,चंद्र भूषण मेहता राजेंद्र यादव एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य शामिल हुए*।।
0 Response to "राम नबमी के शुभ अबसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 44 वाँ शोभायात्रा के पाबन अबसर पर तैयारी हेतु समीक्षात्मक दूसरा बैठक मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र चंद्रबंशी जी के आवास पर हुआ "
एक टिप्पणी भेजें