अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर काव्योत्स्व एवं सम्मान समारोह
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर काव्योत्स्व एवं सम्मान समारोह
पटना सिटी : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय सनातन धर्म सभा भवन में संस्कार भारती द्वारा काव्योत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया. वहीं सभा में उपस्थित साहित्यकारों ने महिलाओं पर समर्पित काव्यों को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती श्रध्येय गीत गाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. वहीं लघुकथाकार रामयतन प्रसाद यादव ने कहा कि महिलाओं को कमतर आंक कर एक समृद्ध, सुसंस्कृत समाज की कल्पना बेईमानी है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार शंभू प्रसाद सिंह ने कहा कि आज कुछ क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक प्रसिद्धि हासिल कर रहीं हैं.
वहीं 'संस्कार भारती' के पूर्व संरक्षक स्व. तारक नाथ बड़ेरिया, स्व. वासुकी नाथ दास, स्व. पुरषोत्तम दास रस्तोगी व स्व. अंजनी भगत के स्मृति में युवा कवयित्री रजनी प्रभा, शंभू प्रसाद सिंह, दूरदर्शन के निदेशक, डॉ. राजकुमार नाहर, डॉ. बी.वी. गोलवारा, कथाकार नीरजा कृष्ण, लघु कथाकार रामयतन प्रसाद यादव सहित गणमान्य कवियों को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम का संचालन चित्रकार संजय रॉय तथा धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार अग्रवाल ने किया. वहीं कार्यक्रम में संस्कार भारती के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार अग्रवाल, डॉ. शाह अद्वैत कृष्ण, प्रेम किरण, स्मृति कुमारी, वंशवरधन, प्रभात धवन, शशि शेखर रस्तोगी, रीता रस्तोगी, विरेन्द्र नाथ विभावसु, अनिल रशिम, आलोक चोपड़ा, संगठन मंत्री वेद प्रकाश, अखिल भारती पंकज, देवानंद तिवारी, भूषण खत्री, सीताराम पोद्दार, संजीव कुमार यादव, मोहन चतुर्वेदी, सुशील बड़ेरिया, प्रभात वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर काव्योत्स्व एवं सम्मान समारोह"
एक टिप्पणी भेजें