यूक्रेन से छात्रों को वापस लाने पर निकला अभिनंदन मार्च
यूक्रेन से छात्रों को वापस लाने पर निकला अभिनंदन मार्च
• छात्रों ने तिरंगा के साथ अभिनन्दन मार्च में पीएम मोदी को किया धन्यवाद
पटना सिटी : यूक्रेन में फंसे 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के अभियान "ऑपरेशन गंगा" की सफलता पर पाटलिपुत्र परिषद की ओर से "अभिनंदन मार्च" निकाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया गया. अभिनंदन मार्च में युक्रेन से लौटे पटना सिटी के छात्र भी शामिल हुए. यह मार्च मनोज कमलिया स्टेडियम, गांधी मूर्ति से निकलकर भगत सिंह चौक, गुरुद्वारा होते हुए कंगन घाट पहुंचा. वहां सभा को संबोधित करते हुए पाटलिपुत्र परिषद के अध्यक्ष डॉ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा, महासचिव संजीव कुमार यादव और पूर्व अध्यक्ष शिव प्रसाद मोदी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व की सराहना की.
इस मौके पर संजीव यादव ने बताया कि "आपरेशन गंगा " के अन्तर्गत अब तक 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र एयर इंडिया और वायुसेना के विमानों से बिना कोई किराया वसूले सुरक्षित भारत लाए जा चुके हैं. ऐसे में हर भारतीय का कर्तव्य है कि वह अपने छात्रों के रक्षक प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व करे और उनके प्रति आभार प्रकट करे. वहीं संजीव यादव ने कहा कि पीएम को धन्यवाद देने के लिए अभिनंदन मार्च निकाला गया, लेकिन दुख की बात है कि इस संकट के समय भी कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. जो छात्र अब भी फंसे हैं, उन्हें धैर्य के साथ अपने प्रधानमंत्री मोदी जी पर पूरा भरोसा रखना चाहिए. वे भी जल्द अपनों के बीच होंगे.
कार्यक्रम का संचालन विनय केसरी एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय चंद्रवंशी ने की. अभिनंदन मार्च में यूक्रेन से लौटे छात्र रवि कुमार, निशि पोद्दार, खुशबू कुमारी, नुरसत परवीन के साथ-साथ राजेश शर्मा, जवाहर प्रसाद यादव, शंकर टेकरीवाल, नरेश कुमार, मोहन कुमार शंकर वर्णवाल, साधना शर्मा, संजीव साह, राजेश पटेल, राजू यादव सहित अन्य शामिल थे.
0 Response to "यूक्रेन से छात्रों को वापस लाने पर निकला अभिनंदन मार्च"
एक टिप्पणी भेजें