पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान करनालगंज के सचिव विजय कुमार का मंदिर परिवार द्वारा जन्मदिन मनाया गया
पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान करनालगंज के सचिव विजय कुमार का मंदिर परिवार द्वारा जन्मदिन मनाया गया। विजय कुमार जी एक ऐसे वैयक्तिव के धनी हैं जो हर लोगों को मान - सम्मान देते हुए धार्मिक और सामाजिक कार्यों में निष्ठापूर्वक लगे रहते हैं। इनके अथक परिश्रम से गायघाट दुर्गा मंदिर के हर धार्मिक कार्यक्रम सफल रूप मे संपन्न होते रहता है। इस अवसर पर मंदिर के पदाधिकारी राजेश कुमार पांडेय,मुकेश कुमार ठाकुर,गोपाल कुमार,मोहन प्रसाद,अमित कुमार पांडेय, छोटू गिरी,अभय कुमार,श्याम महतो,अनिल प्रसाद, गोलू कुमार,सुजीत कुमार,छोटू माली,के साथ साथ कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।।
0 Response to "पौराणिक संकट मोचन हनुमान मंदिर दुर्गा स्थान करनालगंज के सचिव विजय कुमार का मंदिर परिवार द्वारा जन्मदिन मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें