मेयर पद महिला आरक्षित सीट रखने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन
मेयर पद महिला आरक्षित सीट रखने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन
पटना : 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धर्मनिरपेक्ष स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी योगेश के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के यहाँ एक ज्ञापन सौंपा. डीएसएस ने 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह मांग किया है कि पटना के मेयर पद को महिला आरक्षित ही रहने दिया जाए और साथ ही साथ यह मांग भी किया है कि इस बार सरकार शैक्षणिक योग्यता को भी मेयर पद के साथ आरक्षित करें ताकि पटना का मेयर शिक्षित हो और शिक्षित महिला के हाथ में पटना के मेयर पद की बागडोर हो. जिससे पटना एक स्मार्ट सिटी बन सके. वहीं योगेश के साथ शिष्टमंडल में अनीता देवी, विनोद चंद्रवंशी, उज्जवल यादव, दिलीप यादव, पप्पू कुमार आदि मौजूद थे.
0 Response to "मेयर पद महिला आरक्षित सीट रखने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें