
पटना वैशाखी महोत्सव की तैयारी को लेकर सिटी स्कूल मैदान का निरीक्षण
पटना वैशाखी महोत्सव की तैयारी को लेकर सिटी स्कूल मैदान का निरीक्षण
पटना सिटी : आगामी 13 व 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले पटना वैशाखी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, सिटी एसपी अमित शरण मंगलवार की शाम को मंगल तालाब स्थित सिटी स्कूल के मैदान में पहुँचे. वहीं पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन भी मौजूद थे. सभी पदाधिकारी ने सिटी स्कूल के मैदान का निरीक्षण कर चौक थाना पहुँचकर बैठक की. इस मौके पर पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि 13 और 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले वैशाखी महोत्सव को लेकर बैठक की गई है. पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण की वजह से महोत्सव नहीं मनाया गया था, लेकिन इस बार महोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है. जिसको लेकर आज निरीक्षण भी किया गया है. वहीं उन्होंने पिछले दिनों तेल व्यवसाय प्रमोद बागला हत्याकांड के बारे में बताया कि अभी भी कुछ अपराधी गिरफ्त से बाहर है जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी लगातार की जा रही है, जैसे ही गिरफ्तारी होती है तो प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी जाएगी.वही
वहीं महापर्व चैती छठ को लेकर उन्होंने बताया कि व्रती महिलाओं के लिए गंगा घाटों पर महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. वही गंगा घाट जाने वाले रास्ते अशोक राजपथ पर भी पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि गंगा घाट जाने वाले व्रती महिलाओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो सके.
0 Response to "पटना वैशाखी महोत्सव की तैयारी को लेकर सिटी स्कूल मैदान का निरीक्षण"
एक टिप्पणी भेजें