Advertisment

Advertisment
मांझी के गरीब चेतना सम्मेलन की तैयारी पुरी,कल जुटेंगें बिहार भर के कार्यकर्ता

मांझी के गरीब चेतना सम्मेलन की तैयारी पुरी,कल जुटेंगें बिहार भर के कार्यकर्ता


मांझी के गरीब चेतना सम्मेलन की तैयारी पुरी,कल जुटेंगें बिहार भर के कार्यकर्ता

      हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में गरीब चेतना सम्मेलन 16 अप्रैल (शुक्रवार) को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में हम पार्टी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजित की गई है। 

     पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गरीब चेतना सम्मेलन की तैयारी को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बिहार सरकार में लघु जल संसाधन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन बिहार के कोने कोने से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयां ना हो इसके लिए उन्हें पल पल की जानकारी दी जा रही है।

    डॉ दानिश ने बताया कि 16 अप्रैल को होने वाली गरीब चेतना सम्मेलन में लगभग 30,000 हजार की संख्या में बिहार के कोने-कोने से हम समर्थक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं । लगभग 5000 लोग पूर्णिया, अररिया, बेतिया, मोतिहारी, मधेपुरा, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, सीमांचल से एवं अन्य जिलों से लगभग 10 से 15000 की संख्या में लोग रात्रि में पटना पहुंचेंगे। जिनके खाने-पीने और रहने की व्यवस्था पटना के मिलल स्कूल एवं अन्य जगहों पर में की गई है।

     डॉ दानिश ने बताया कि गरीब चेतना सम्मेलन में आने वाले लोगों की सहायता के लिए पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं बिहार सरकार में मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन के द्वारा पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को नियंत्रण कक्ष, खान-पान प्रभारी, प्रचार प्रसार प्रभारी, यातायात प्रबंधन प्रभारी एवं अन्य प्रभारियों सम्मेलन में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कठिनाइयां ना हो इसके लिए महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गई है । 

     गरीब चेतना सम्मेलन की तैयारी को लेकर आयोजन समिति बनाई गई है जिसमें प्रफुल्ल कुमार मांझी प्रदेश अध्यक्ष सिकंदरा विधायक, मंत्री (विधायक) डॉक्टर अनिल कुमार, विधायिका श्रीमती ज्योति देवी, बीएल वैश्यन्त्री, डॉ दानिश रिजवान, बिहार प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक ज्योति, समारोह स्थल व्यवस्था प्रबंधन रंजीत चंद्रवंशी, कंट्रोल रूम शिशिर कौंडिल्य, पिंटू रजक, आकाश कुमार, आवास समिति प्रफुल्ल चंद्रा,संयोजक,नीतीश दांगी, फैज सिद्धकी, दीपक कुमार, खानपान समिति में रत्नेश पटेल संयोजक, राम विलास प्रसाद सह संयोजक, श्रीमती गीता पासवान, अविनाश कुमार, मो तनवीर रहमान, मो सैफुद्दीन, भदई राय, संजय पासवान आदि अनंत पार्टी नेताओं का कर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गई है 

                  

0 Response to "मांझी के गरीब चेतना सम्मेलन की तैयारी पुरी,कल जुटेंगें बिहार भर के कार्यकर्ता"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article