
पादरी की हवेली स्थित महागिरजाघर में मिस्सा पूजन का आयोजन किया गया
दिनांक 14 अप्रैल 2022 को पादरी की हवेली स्थित महागिरजाघर में मिस्सा पूजन का आयोजन किया गया था जिसमें प्रभु ईसा मसीह के द्वारा दी गई शिक्षा का स्मरण कर पटना सिटी के ईसाई भाई बहनों ने पूजा विधि में हिस्सा लिया।इस पुण्य गुरुवार के दिन प्रभु ईसा मसीह ने कई साल पहले अपने सारे माननेवालों को यह शिक्षा दी कि चाहे कोई भी हो,अमीर या गरीब, किसी भी रुतबे का हो, पर हर किसी को हमें एक सामान समझना चाहिए और इसी को दर्शाने के लिए प्रभु ईसा मसीह ने अपने 12 चेलों के पैर धोए थे।इस महान शिक्षा के लिए सिर्फ ईसाई समुदाय नही बल्कि दुनिया के हर धर्म के लोग प्रभु ईसा मसीह को गुरु के रूप में मानते हैं और उनकी शिक्षा को सर्वोपरि रखते हैं
।आज के ही दिन उन्होंने दुनिया को प्रेम का एक सबसे बड़ा उदाहरण दिया और यह शिक्षा दी एक गुरू भी अपने अहम को त्याग कर अगर अपने सेवक को अपने समान बराबरी का दर्जा दे तो वह ना सिर्फ उनका दिल जीत सकता है बल्कि विश्व में प्रेम और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण बन सकता है।मिस्सा बलिदान को पल्ली पुरोहित फादर ललित और सहायक पुरोहित फादर प्रदीप ने चढाया |इस कार्यक्रम में एंब्रोस पैट्रिक, अभिषेक पैट्रिक, पूजा एंन शर्मा,विक्टर अलफोंस कांता अलफोंस,माइकल थॉमस, रिचर्ड रंजन ,अग्नेस जेरेमी ,अजीता कुजूर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 Response to "पादरी की हवेली स्थित महागिरजाघर में मिस्सा पूजन का आयोजन किया गया "
एक टिप्पणी भेजें