Advertisment

Advertisment
नीरा का उत्पादन एवं बिक्री बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का डीएम ने दिया निदेश

नीरा का उत्पादन एवं बिक्री बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का डीएम ने दिया निदेश


*नीरा का उत्पादन एवं बिक्री बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का डीएम ने दिया निदेश* 

 *शहरी क्षेत्रों में कम-से-कम 20 स्थानों पर बिक्री केंद्र खोलें: डीएम* 

पटना, शुक्रवार, दिनांक 15.04.2022: जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने नीरा का उत्पादन एवं बिक्री बढ़ाने का निर्देश दिया है। वे आज इस विषय पर आयोजित एक समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि नीरा के जरिए हजारों परिवारों को जीविकोपार्जन से जोड़ा जा सकता है‌। उन्होंने नीरा का उत्पादन एवं बिक्री बढ़ाने के लिए *हर संभव* प्रयास करने का निर्देश दिया।



आज के इस बैठक में डीएम डॉ सिंह ने नीरा *उत्पादन एवं विपणन* की प्रगति को लेकर समीक्षा की। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि पटना में 8 स्थायी काउंटर के द्वारा नीरा की बिक्री की जा रही है। डीएम डॉ सिंह ने शहर में कम-से-कम 20 स्थानों पर बिक्री केंद्र खोलने का आदेश दिया। उन्होंने अस्थाई काउंटर के द्वारा विभिन्न जगहों पर स्थान चयनित कर नीरा की बिक्री का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने पटना समाहरणालय के कैंटीन, रजिस्ट्री ऑफिस एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सुगोचर जगहों यथा गांधी मैदान के गेट नंबर 1 एवं 10, पटना चिड़ियाखाना गेट नंबर 1,बिहार म्यूजियम, इको पार्क, मीठापुर बस स्टैंड, जीरो माइल बस अड्डा,बिस्कोमान भवन,सचिवालय भवन(ग्रामीण विकास विभाग), कंकड़बाग टेंपो स्टैंड, स्पोर्ट्स क्लब राजेंद्र नगर,पटना मेडिकल कॉलेज इत्यादि जगहों पर नीरा बिक्री केंद्र खोलने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि नीरा को गांव-गांव से संग्रह कर बिक्री केंद्र पर बेचा जाएगा।



विदित हो कि अभी पटना के अलग-अलग प्रखंडों में कुल 50 नीरा काउंटर पर नीरा का विक्रय किया जा रहा है। कुल 862 सक्रिय टैपर्स को जीविका के सहयोग से मद्य निषेध विभाग, पटना के द्वारा लाइसेंस निर्गत किया जा चुका है‌। 


पटना जिला में कुल 2,10,000 लीटर नीरा बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। अभी प्रतिदिन लगभग 1,000 लीटर बिक्री हो रही है। डीएम डॉ सिंह ने 2,000 से 2,500 लीटर प्रतिदिन बिक्री का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

 

बैठक से पहले डीएम डॉ सिंह ने आज सगुना मोड़ पर नीरा काउंटर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने चिड़ियाखाना के गेट नंबर दो पर अवस्थित नीरा काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए नीरा एक स्वास्थ्य वर्धक प्राकृतिक पेय है। इसका उपयोग सभी उम्र के लोग कर सकते हैं। डीएम डॉ सिंह ने उत्पादक समूहों के माध्यम से नीरा उत्पादन एवं बिक्री करने वालों को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उत्तम प्रशिक्षण के द्वारा दुकानों के माध्यम से नीरा उत्पाद लोगों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।


डीएम डॉ सिंह ने कहा कि नीरा बिक्री केंद्र खोलने के साथ-साथ इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।


डीएम डॉ सिंह ने नीरा के उत्पादन एवं बिक्री को बढ़ाने के लिए *मांग-आपूर्ति तंत्र तथा विपणन प्रबंधन (मार्केटिंग मैनेजमेंट) को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया।*


आज के इस बैठक में डीएम के साथ उप विकास सहित श्री रिचि पांडे, डीपीएम जीविका एवं अन्य भी उपस्थित थे।
 

0 Response to "नीरा का उत्पादन एवं बिक्री बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का डीएम ने दिया निदेश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article