
भगवान हनुमान जी की जन्मोत्सव मनाया गया
भगवान हनुमान जी की जन्मोत्सव मनाया गया।
आज दिनाँक 16/04/2022 शनिवार को पटना सिटी स्थित संकट मोचन मार्ग (मच्छरहट्टा गली) में स्थापित मंदिर में श्री हनुमान जी 53वा जन्मोत्सव का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति के संयोजक सुजीत कुमार कसेरा ने बताया की इस आयोजन के लिए मन्दिर को विशेष रूप से सजाया गया है । बताया की सुबह 8बजे हनुमान जी का पूजा एवं रुद्राभिषेक किया गया।
साथ - साथ बताया कि53वा समारोह के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम भी किया जा रहा है।
कल दिनाँक 17/04/2022 को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 24 घण्टे का अखण्ड रामायण पाठ वाराणसी से आए हुए पंडित पवन तिवारी जी एवं उनके सहयोगी द्वारा संगीतमय कार्यक्रम होगा।
इस आयोजन में मुख्य रूप से समिति के संयोजक सुजीत कुमार कसेरा, डॉ.त्रिलोकी गोलवारा, गोविन्द मिश्रा,उमा शंकर पंडित, रोहित शर्मा, पंकज सिन्हा, संतोष गोलवारा, प्रमोद बिहारी, बसंत गोलवारा,भोलू चंद्रवंशी, संत गोलवारा, चुन्नू यादव, जनार्दन अग्रवाल,राजू चन्द्रवंशी संजय जैन, के साथ - साथ सैकड़ो भक्तगण शामिल थें।
0 Response to "भगवान हनुमान जी की जन्मोत्सव मनाया गया"
एक टिप्पणी भेजें