
भव्य शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए उत्कृष्ट लोग सम्मानित
पटना सिटी : शिवरात्रि एवं रामनवमी भव्य शोभायात्रा के सफल आयोजन व बेहतर कवरेज प्रदान करने को लेकर श्री गौरी शंकर मंदिर न्यास समिति, गायघाट द्वारा सम्मान समारोह आयोजित. श्री गौरी शंकर मंदिर परिसर में सम्मान समारोह कार्यक्रम में न्यास समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ मुकेश रंजन, समाजसेवी नितिन कुमार उर्फ रिंकू, वार्ड पार्षद किरण मेहता, डॉ. अजय प्रकाश ने आयोजन से जुड़े सदस्यों, समाजसेवियों, डॉक्टर्स व मीडियाकर्मियों को अंगवस्त्र व मेमेंटो देकर सम्मानित किया.
वहीं एसडीओ ने कहा कि शिवरात्रि एवं रामनवमी शोभायात्रा शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ, जिसमें मीडियाकर्मियों समेत मंदिर के सदस्यों द्वारा पूर्ण सहयोग मिला. इससे पहले अतिथियों का स्वागत करते हुए मंदिर के सचिव विश्वनाथ चौधरी व अन्य सदस्यों ने एसडीओ को बुके देकर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चुन्नू चंद्रवंशी जबकि मंच संचालन कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने किया. इस मौके पर नवीन सिन्हा, डॉ. अजय प्रकाश, डॉ. धीरज कुमार, गौरी शंकर मंदिर के उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, सदस्य अवधेश कुमार, संजय सिंह, विनय केशरी, संजय कुमार, प्रधान पुजारी जितेन्द्र शास्त्री, तारकेश्वर नाथ झा, समाजसेवी गणेश कुमार व सामाजिक संगठनों के संयोजक को सम्मानित किया गया.
0 Response to "भव्य शोभायात्रा के सफल संचालन के लिए उत्कृष्ट लोग सम्मानित"
एक टिप्पणी भेजें