
वार्ड 69 के भैसानी टोला में उच्च प्रवाही जलापूर्ति बोरिंग का उद्घाटन
पटना सिटी : वार्ड 69 के भैसानी टोला में उच्च प्रवाही जलापूर्ति बोरिंग का उद्घाटन वार्ड पार्षद विकास कुमार उर्फ़ विक्की मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. महापौर श्रीमति सीता साहू, वरीय समाजसेवी नितीन कुमार रिंकू, समाजसेवी विजय यादव, भाजपा नेत्री कान्ति केशरी के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से उच्च प्रवाही जलापूर्ति बोरिंग का उद्घाटन किया गया. वहीं नितीन कुमार रिंकू ने स्थानीय लोगों से जल बचत करने के लिए शपथ लेने का आवाहन किया. वहीं सीता साहू ने कहा कि जल हीं जीवन है और अब वार्ड 69 के वासियों को पीने के पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी. वार्ड पार्षद विक्की मौर्य ने कहा कि इस बोरिंग से भैसानी टोला, बड़ी बगीचा, भरतपुर सिमली, रामजानकी ठाकुरवाड़ी गली, मंसुरगंज, छोटी नगला तथा अन्य क्षेत्र में जलापूर्ति की कमी से होने वाली समस्या का समाधान हो जाने से क्षेत्र के लोग भी काफी संतुष्ट है.
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रामलखन चौधरी, विजय नारायण सिंह, कान्ति केशरी, विजय यादव, कमलेन्द्र प्रसाद, राजेश यादव, सुनिल कुमार, छोटु यादव, निरन्जन कुमार, राजेश पटेल, राजू पटेल तथा समस्त वार्ड की जनता उपस्थित थी.
0 Response to "वार्ड 69 के भैसानी टोला में उच्च प्रवाही जलापूर्ति बोरिंग का उद्घाटन"
एक टिप्पणी भेजें