Advertisment

Advertisment
पटना सिटी के लोगों को जलसंचय का लेना होगा संकल्प नितिन कुमार

पटना सिटी के लोगों को जलसंचय का लेना होगा संकल्प नितिन कुमार

पटना सिटी के लोगों को जलसंचय का लेना होगा संकल्प नितिन कुमार 

पटना सिटी वार्ड 62 के चौक शिकारपुर स्तिथ विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और सिटी स्कूल में उच्च प्रवाह बोरिंग सह पाइप लाइन विस्तार का उद्घाटन बिहार भाजपा के युवा नेता नितिन कुमार रिंकू, महापौर सीता साहू, वार्ड 62 की निगम पार्षद तारा देवी, पूर्व डिप्टी मेयर संतोष मेहता,भाजपा प्रदेश महामंत्री रूप नारायण मेहता,भाजपा चौक मंडल अध्यक्ष सन्नी यादव और पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी श्री उमेश मेहता जी ने कुल 5 योजनाओं का शिलान्यास और योजनाओं का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया ।

 इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि श्री उमेश मेहता जी के द्वारा बिहार भाजपा के युवा नेता श्री नितिन कुमार रिंकू यादव जी,संतोष मेहता जी, रूप नारायण मेहता जी,सन्नी यादव, का स्वागत अंगवस्त्र और बुके दे कर किया वही पार्षद तारा देवी ने महापौर सीता साहू का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। 

 इस मौके पर पार्षद तारा देवी ने कहा कि वार्ड 62 के चौक शिकारपुर के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को पीने का स्वच्छ पानी को लेकर काफी परेशानी होती थी । ख़ास कर गर्मियों के समय में लोगों को निजी बोरिंग का सहारा लेना पड़ता था ।इसी परेशानी को देखते हुए हमने ये प्रण लिया था की चौक शिकारपुर के लोगों को बिना मोटर के 2 मंजिला छत तक बिना मोटर के पानी को पहुंचाया जाएगा ।जिसको लेकर सिटी स्कूल फील्ड में उच्च प्रवाह बोरिंग लगाया गया और आज इसका उद्घाटन किया गया हैं । 

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नितिन कुमार रिंकू ने कहा कि ऐसा अक्सर देखा जाता हैं की पानी को इस्तेमाल करने का 25 प्रतिशत लोग पानी की बरबादी करते हैं तो आप लोगों को ये शपथ भी लेना होगा की हम ये संकल्प करेंगे की पानी को बर्बाद नहीं होने देगे जो लोग पानी की बरबादी कर रहें होगे उन्हें पानी को न बर्बाद करने को कहेंगे ।

 कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को पार्षद प्रतिनिधि श्री उमेश मेहता जी के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र दे कर उन्हें सम्मानित किया गया कार्यक्रम का मंच का संचालन रौशन मेहता ने किया इस कार्यक्रम में शिक्षाविद विजय कुमार सिंह, दयायनंद पासवान ,रंजीत कुमार ,संतोष गिरी,मुन्ना मेहता ,मुन्ना यादव,केशव मेहता,दीपक चौधरी, अंजय सिन्हा,दिनेश प्रसाद सिन्हा,श्यामू गोप,विजय सिंह,संजय चंद्रवंशी,रंजित कुमार सिन्हा सहित सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे
 

0 Response to "पटना सिटी के लोगों को जलसंचय का लेना होगा संकल्प नितिन कुमार "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article