Advertisment

Advertisment
अग्निवीरों को भरी जवानी में भूतपूर्व बनाने की अभूतपूर्व योजना है अग्निपथ- पप्पु यादव

अग्निवीरों को भरी जवानी में भूतपूर्व बनाने की अभूतपूर्व योजना है अग्निपथ- पप्पु यादव

अग्निपथ योजना के खिलाफ जाप का प्रदर्शन

-डाकबंगला चौराहा को घंटों तक किया जाम

-अग्निवीरों को भरी जवानी में भूतपूर्व बनाने की अभूतपूर्व योजना है अग्निपथ- पप्पु यादव

पटना। केंद्र सरकार के सैनिक बहाली की अग्निपथ योजना के खिलाफ शुक्रवार को जनअधिकार पार्टी (जाप) कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। डाक बंग्ला चौराहा पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव की अगुवाई में हजारों युवा, कार्यकर्ता और छात्रों ने सरकार की इस योजना के विरोध में नारे लगाए। ‘सैनिक के सम्मान पर चोट, आंतरिक सुरक्षा पर सवाल नहीं चलेगी’ जैसे नारों से डाकबंगला चौराहा गूंजता रहा। इस दौरान डाकबंगला चौराहा पर काफी देर तक आवागम बाधित रहा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस योजना को वापस लेने की मांग की और कहा कि सैनिकों की पेंशन सुविधाएं बहाल करायी जाएं। 






मौके पर श्री पप्पु यादव ने कहा कि भारत सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ अग्निवीरों को भरी जवानी में भूतपूर्व बनाने की अभूतपूर्व योजना है। सत्ता वीर,अग्निवीर पर कुछ नही बोल रहे है। सिर्फ अंधभक्त गलथेथरी कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि एक दिन के विधायक, सांसद और मंत्री को पेंशन देते हैं तो देश के लिए जान देने वाले जवानों को क्यों नहीं। योजना को लागू करने से पहले ये कानून बनाया जाय कि पीएम और सीएम भी पांच साल के लिए होंगे, उसके आगे के लिए नहीं। जवानों को जब अपना और अपने बीवी-बच्चों का ही भविष्य अधर में दिखेगा तो उसके अंदर देश के लिए जान देने का जज्बा कहां से पैदा होगा। 

श्री पप्पु ने कहा कि सरकार ने अभी तक सिर्फ जुलमेबाजी की है, कोई नौकरी नहीं दी। 16 करोड़ नौकरी कहां गयी। उसके ऊपर से जीएसटी, नोटबंदी और लॉकडाउन के बाद 12 करोड़ नौकरी चली गयी। कितने लोगों ने आत्महत्या कर ली। 

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सरकार पूरे देश को दंगा की आग में भड़का रही है और छात्र जब नौकरी की मांग पर सड़क पर आते हैं तो उनपर लाठी-गोली चलवाती है। यह पूरी तरह से पॉलिटिकल एजेंडा है।मौके राष्ट्रीय प्रधान महासचिव रघुपति सिंह प्रदेश महासचिव राजेश रंजन पप्पू, युवा परिषद के अध्यक्ष राजू दानवीर,प्रदेश प्रधान महासचिव अवधेश लालू, रौशन कुमार, अरूण कुमार सिंह, संजय सिंह पप्पू, नवल किशोर यादव, सचिदानन्द यादव, आजाद चांद,छात्र नेता गैतम आनन्द, मनीष यादव, दिलीप कुमार, नीतीश सिंह, भानु यादव, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
 

0 Response to "अग्निवीरों को भरी जवानी में भूतपूर्व बनाने की अभूतपूर्व योजना है अग्निपथ- पप्पु यादव"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article